डीएसटी पुलिस के भौकाल से कांप गए अपराधी, इन कार्रवाई से टोंक पुलिस ने दिखा दिया एक्शन मूड

डीएसटी पुलिस के भौकाल से कांप गए अपराधी, इन कार्रवाई से टोंक पुलिस ने दिखा दिया एक्शन मूड
Spread the love

मनीष बागड़ी/रवि सैनी
टोंक: राजस्थान के टोंक में एसपी राजेश कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस फुल एक्शन मूड में है। इस दौरान अपराध की कमर तोड़ने के लिए जिले की डीएसटी पुलिस टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। डीएसटी प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में ताबड़तोड़ कार्रवाई ने जिले अपराध जगत में खलबली पैदा कर दी है। इस दौरान अवैध हुक्का बार, शराब तस्करी, साइबर ठगी और ड्रग्स तस्करी के खिलाफ डीएसटी पुलिस पूरे एक्शन में है। इधर, डीएस की यह कार्रवाई पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई।

 लुटेरी दुल्हन ने दो दिन में कर दिया बड़ा कांड, अब पीड़ित परिवार हाथ मल रहा है

डीएसटी पुलिस

टोंक में हक्का बार पर डीएसटी पुलिस ने टीम का चाबूक

इस अभियान के चलते डीएसटी पुलिस टीम ने टोंक मंे हुक्का बारों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संचालकों को गिरफ्तार किया। शहर में हुक्का बार कैफे की आड़ में अवैध रूप से संचालित हो रहे थे। इन हुक्का बारों पर छापेमारी से कैफे संचालकों में हड़कंप मच गया। डीएसटी प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान सदर थाना क्षेत्र स्थित कैफे पैराडाइज और कोतवाली थाना क्षेत्र के बहीर इलाके में चल रहे ग्रीन बोल्ट पर कार्रवाई की। कार्रवाई में पुलिस ने 66 चिलम भरे हुक्के, 37 खाली हुक्के नशीले फ्लेवर के कई डिब्बे दो बाइक और एक स्कूटी जब्त की गई है। इस दौरान पुलिस ने आदिल और अदनान नामक दोनों संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है।

कुख्यात बदमाश ने राजस्थान और एमपी में किया नाक में दम, फिर लुक्का गैंग का बदमाश यूं हुआ गिरफ्तार

27 लाख की अंग्रेजी शराब भी पकड़ी

इस दौरान डीएसटी पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरे एक कंटेनर को नेशनल हाईवे 52 पर बरौली थाना क्षेत्र में पकड़ा। कार्रवाई के दौरान कुल 203 पेटियां अंग्रेजी शराब बरामद की गई, जिनकी बाजार कीमत लगभग 27 लाख रुपए आंकी गई है। डीएसटीम ने मौके से कंटेनर चालक सैफुद्दीन पुत्र सिराजुद्दीन, जाति मेव, उम्र 20 वर्ष, निवासी मधापुर जिला नूह (हरियाणा) को गिरफ्तार किया। जब्त किए गए कंटेनर एवं शराब की कुल कीमत मिलाकर जप्ती लगभग 87 लाख रुपए तक पहुंच गई। डीएसटी पुलिस टीम की यह कार्रवाई अवैध शराब तस्करी पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।

मंत्री मदन दिलावर हुए लापता ! जानिए जयपुर में क्यों लग गए यह पोस्टर

साइबर ठगों को भी दबोचा डीएसटी पुलिस ने

डीएसटी पुलिस टीम का चाबूक अपराध पर हर तरफ बरस रहा है। इस दौरान पुलिस साइबर अपराध को भी निशाना बनाया। डीएसटी पुलिस ने 8 से 10 लाख की साइबर ठगी करने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया। साथ उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चंद्रेश मीणा पर लगभग नौ शिकायतें दर्ज थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसी तरह टोंक में स्मैक सप्लाई पर एक कार को जब्त कर दो आरोपियों को पकड़ा। एक और कार्रवाई मंे डीएसटी पुलिस ने कार से 90 ग्राम स्मैक जब्त की। यह आरोपी स्मैक को टोंक में बेचने की फिराक में थे। कार्रवाई मंे जब्त स्मैक की बाजार कीमत 18 लाख रुपए बताई गई है। यह कारवाई देवली थाना इलाके के सिरोही गांव के पास प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में कार्रवाई हुई।

टोंक डीएसटी कार्रवाई, टोंक पुलिस न्यूज, टोंक हुक्का बार छापा, टोंक शराब तस्करी, टोंक ड्रग तस्करी, टोंक साइबर ठगी, टोंक क्राइम न्यूज, DST Tonk News, Rajasthan DST Action,Tonk Crime Report

महिला ने अपने मासूम बच्चे को ही बेच दिया, वजह पति से बदला….हैरान कर देगा मामला

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!