65 लाख की कर चुका था साइबर ठगी, डीएसटी पुलिस ने फिर यू दबोचा

65 लाख की कर चुका था साइबर ठगी, डीएसटी पुलिस ने फिर यू दबोचा
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान की टोंक में डीएसटी टीम एक बार फिर बड़े एक्शन में दिखाई दी, जहां बीती रात डीएसटी पुलिस ने 65 लाख रुपए की साइबर फ्रॉड मामले का बड़ा खुलासा किया। इस मामले को लेकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी के कब्जे से पुलिस ने कई पासबुक, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड, मोबाइल और एक कार भी जब्त की गई। आरोपी दूसरे राज्यों के लोगों के साथ साइबर अपराधों को अंजाम दे चुका है।

यह भी पढ़ें : रोड़वेज बस में अचानक हुआ तेज ब्लास्ट, यात्री खिड़कियां से कूद पड़े, देखिए Video

फर्जी व्हाट्सएप ट्रेड लिंक के माध्यम से करता था ठगी

डीएसटी पुलिस टीम प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि साइबर फ्रॉड के मामले में पुलिस ने बिचपुरी थाना सदर टोंक निवासी विजय यादव को गिरफ्तार किया है। आरोपी बड़े ही शातिर दिमाग से लोगों को झांसा देकर फांसता था। इस दौरान आरोपी बड़ी रकम दिलाने के लिए लोगों को फर्जी ट्रेड लिंक व्हाट्सएप पर भेजता था। इसमें वह फर्जी सिम का उपयोग करता था। लोग उस लिंक पर क्लिक करने के साथ धोखाधड़ी के जाल में फंस जाते थे। इन वारदातों के जरिए उसने आरोपी ने 65 लाख रुपए का फ्रॉड किया। डीएसटी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : डीएसटी पुलिस के भौकाल से कांप गए अपराधी, इन कार्रवाई से टोंक पुलिस ने दिखा दिया एक्शन मूड

डीएसटी पुलिस ने कार और बैंक संबंधी डॉक्यूमेंट जब्त किए

डीएसटी पुलिस टीम प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। इसके अलावा आरोपी से एक हुंडई कार भी बरामद हुई है। आरोपी से कई बैंकों की पासबुक, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड और मोबाइल भी जब्त किए हैं। इसके अलावा कई फर्जी मोबाइल सिम भी बरामद हुई है, जो लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए उपयोग में ली जाती थी। डीएसटी पुलिस ने बताया कि शातिर आरोपी ने दिल्ली, गुजरात सहित कई राज्यों के लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी का शिकार बनाया है।

यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन ने दो दिन में कर दिया बड़ा कांड, अब पीड़ित परिवार हाथ मल रहा है

पिछले दिनों भी डीएसटी पुलिस ने की थी बड़ी कार्रवाई

बता दें कि जिले की डीएसटी पुलिस इन दिनों काफी सक्रिय है। जिले में डीएसटी पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस बीच टोंक में हुक्का बार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ जप्त किए गए। इसके अलावा अंग्रेजी शराब का एक कंटेनर भी पकड़ा गया। जिसमें 203 अंग्रेजी शराब की पेटियां थी। इसके अलावा देवली थाना क्षेत्र में एक साइबर ठग चंद्रेश मीणा को भी गिरफ्तार किया था। डीएसटी पुलिस की सभी कार्रवाई इन दिनों जिले में चर्चा का विषय बनी हुई।

टोंक साइबर फ्रॉड, डीएसटी पुलिस टोंक, राजस्थान साइबर अपराध, 65 लाख रुपए साइबर ठगी, साइबर फ्रॉड मामला टोंक, टोंक डीएसटी पुलिस कार्रवाई

रोड़वेज बस में अचानक हुआ तेज ब्लास्ट, यात्री खिड़कियां से कूद पड़े, देखिए Video

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!