पतली गली से गायब हुए पूर्व सांसद और बीजेपी नेता, टोंक में सरकार के अभियान की उड़ी धज्जियां

पतली गली से गायब हुए पूर्व सांसद और बीजेपी नेता, टोंक में सरकार के अभियान की उड़ी धज्जियां
Spread the love

जयपुर : राजस्थान में भजन लाल सरकार के 2 साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है। इसको लेकर बीजेपी सरकार अपनी उपलब्धियां प्रदेश के सभी हिस्सों में पहुंचाने का अभियान चला रही है। इस बीच टोंक में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया, जहां रविवार सुबह रन का विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर और बीजेपी के पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरियां ने हरी झंडी दिखाकर इसे शुरू किया। लेकिन इसमें पूर्व सांसद और बीजेपी के नेता करीब 500 मीटर भी नहीं चले कि वे सब पतली गली से खिसक लिए। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि जब बीजेपी के नेता ही सरकार की उपलब्धियां को पहुंचाने के अभियान में गायब हो रहे हैं, तो किस तरह बीजेपी सरकार अपने इस अभियान में सफल हो पाएगी।

यह भी पढ़ें :  नरेश मीणा पर हमला! फिर नरेश बोले, अब मैं अपने हिसाब से करूंगा कार्रवाई

थोड़ी दूर चलकर गायब हो गए पूर्व सांसद और बीजेपी के नेता

बीजेपी सरकार की उपलब्धियां को लेकर टोंक में रविवार सुबह रन फोर विकसित राजस्थान का आयोजन किया गया। इस दौरान खेल स्टेडियम से जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरियां ने हरी झंडी दिखाई। इसके साथ बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता, अधिकारी और कर्मचारी रन का विकसित राजस्थान के लिए रवाना हुए। इस बीच थोड़ी दूर चलने के बाद पूर्व सांसद समेत बीजेपी के बड़े नेता पतली गली से खिसक लिए। इसका मीडिया वालों ने फोटो और वीडियो बना लिए, जो अब तेजी से वायरल हो रहे।

यह भी पढ़ें : मंत्री मदन दिलावर टीचरों से वसूली करेंगे, वह भी 12 प्रतिशत ब्याज के साथ, जानिए क्यों?

बीजेपी के नेता गायब, अधिकारियों और कर्मचारियों ने पूरी की दौड़

रन फोर विकसित राजस्थान रवाना होने के बाद बीजेपी के नेता और पूर्व सांसद गायब हो गए, केवल जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, एडीएम रतन लाल सौंकरिया, एसडीएम हुक्मीचंद, जिला परिषद सीईओ परशुराम धानका, टोंक सीओ मृत्युंजय मिश्रा समेत अधिकारियों, कर्मचारी और अन्य लोगों ने रन फोर विकसित राजस्थान को पूरा किया। टोंक में सरकार के इस आयोजन से बीजेपी के नेताओं का गायब होना चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर टोंक शहर में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। इधर, बीजेपी नेताओं पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं कि जब वह पार्टी के ही कार्यक्रम में गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कर रहे हैं, तो आमजन उनसे किस तरह उम्मीद कर सकता है।

टोंक रन फॉर विकसित राजस्थान, भजन लाल सरकार 2 साल, बीजेपी सरकार की उपलब्धियां, रन फॉर विकसित राजस्थान टोंक, बीजेपी नेता गायब, सुखबीर सिंह जौनापुरिया, टोंक बीजेपी विवाद, Tonk News, Rajasthan News

यह भी पढ़ें : बीजेपी विधायक बोले, VCR भरे तो अफसर को पेड़ से बांध देना, जो होगा देखा जाएगा, Video

नरेश मीणा SP ऑफिस में धरने पर बैठे, जानिए नरेश पर हमले की घटना का लेटेस्ट अपडेट्स

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live