बाइक शोरूम में घुस गया बदमाश और फिर मालिक पर तान दी पिस्टल, देखिए Video
टोंक : राजस्थान के टोंक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां एक बाइक शोरूम में एक बदमाश पिस्टल लेकर घुस गया और शोरूम मालिक पर फायर करने की कोशिश की। वह तो गनीमत रही कि गोली नहीं चल पाई। इस घटना से शोरूम में मौजूद लोगों में खलबली मच गई। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान वह मौजूद लोगों ने बदमाश को तत्काल काबू में कर शोरूम से बाहर निकाला। इस मामले को लेकर शोरूम के मालिक ने टोंक एसपी राजेश कुमार मीणा को शिकायत देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें : टोंक में विवाद के चलते निकल गई तलवारे, झगड़े में आधा दर्जन से अधिक घायल
शोरूम में घुसा बदमाश, अचानक मालिक पर तान दी पिस्टल
हैरान कर देने वाला यह मामला टोंक शहर का है, जहां कामधेनु सर्कल स्थित न्यू टॉक मोटर्स पर सनसनी फैला देने वाली यह घटना सामने आई है। घटना को लेकर शोरूम के मालिक अलसैफ ने टोंक एसपी राजेश कुमार मीणा को शिकायत दी है। इस शिकायत में बताया कि अताउल्लाह देशवाली अवैध रूप से उगाही करने का काम करता है। गत 12 दिसंबर को जब उन्होंने बदमाश को उगाही देने से इनकार कर दिया, तो बदमाश ने शोरूम में घुसकर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज की। इसके अलावा पिस्टल निकाल कर उस पर फायर करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चल पाई।
यह भी पढ़ें : निवाई विधायक रामसहाय वर्मा से माइक छिनने का प्रयास, ग्रामीणों ने सुनाई खरी खोटी, देखिए वीडियो

बदमाश ने फायर करना चाहा लेकिन नहीं चली गोली
पीड़ित ने बताया कि बदमाश अताउल्लाह रहमान ने फायर करने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चल पाई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारियों में खलबली मच गई। बाद में कुछ लोगों ने बदमाश को काबू में कर शोरूम से बाहर निकाला। इधर, पीड़ित ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने एसपी को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ हिस्ट्रीशीट खोलने, बदमाश के हथियार जब्त करने और सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा मेें डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा पर भड़क गए पत्रकार, बहस का वीडियो वायरल
टोंक बाइक शोरूम बदमाश, शोरूम में पिस्टल वीडियो, बदमाश CCTV में कैद घटना, टोंक बदमाश पिस्टल वीडियो, बदमाश ने फायरिंग की कोशिश, टोंक न्यूज, राजस्थान न्यूज़, टोंक क्राइम न्यूज, टोंक पुलिस
