फार्म भरवाने के लिए बीएलओ (शिक्षक) ने की मजदूरी, गेंती लेकर खोदा गड्ढा, हैरान कर देगा वीडियो

फार्म भरवाने के लिए बीएलओ (शिक्षक) ने की मजदूरी, गेंती लेकर खोदा गड्ढा, हैरान कर देगा वीडियो
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR प्रक्रिया काफी सुर्खियों में है। इस बीच फार्म भरवाने के लिए बीएलओ लगातार मशक्कत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच राजस्थान के टोंक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां फार्म भरवाने के लिए बीएलओ गड्ढा खोदते हुए नजर आया। दरअसल, बीएलओ और युवक के बीच बहस हो गई। इस बहस में बीएलओ हाथ जोड़कर युवक को कहता है कि तुम फॉर्म भर दो, तुम्हारा काम में कर दूंगा। इस दौरान बीएलओ खेती के काम में लगे हुए एक युवक की गेंती लेकर खुदाई करने लगा। इसका वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी का हाथ पकड़ कर रोका BJP नेता ने, कार्यक्रम में मच गया हड़कंप, जानिए क्यों

फॉर्म भरने के लिए बीएलओ ने भड़क कर युवक के जोड़े हाथ

इन दिनों प्रदेश में SIR के तहत फार्म भरवाने के लिए बीएलओ को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस बीच टोंक में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जहां डारडा तुर्की का सरकारी शिक्षक रतन जाट पीपलू तहसील के ककराज खुर्द भाग संख्या 71 पहुंचे, जहां एक युवक बार-बार उसके घर जाने पर नहीं मिल रहा था। इस दौरान बीएलओ शिक्षक रतन जाट खेत पर उस युवक के पास पहुंच गया और उसकी बहस शुरू हो गई। वह युवक से कहने लगे कि मैं तुम्हारे घर बार-बार जा चुका हूं, लेकिन तुम मिलते नहीं हो। मैं तुम्हारे हाथ जोड़ता हूं इस फॉर्म को भर दो।

यह भी पढ़ें : विधायक जयदीप बिहाणी का दबंग अंदाज, कलेक्टर को कहा, ज्यादा बकवास करने की जरूरत नहीं

फॉर्म भरने के लिए बीएलओ ने चलाई गेंती

इस दौरान बीएलओ रतन जाट को युवक ने कहा कि ‘अगर मैं फॉर्म भरूंगा तो मेरी रोजी-रोटी का क्या होगा? इस पर भड़कते हुए बीएलओ ने कहा कि मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गया हूं, मैं 10 बार तेरे घर गया, लेकिन तुम नहीं मिले। वह युवक को कागज देकर कहता है कि हटो यहां से मेरा काम तुम करो और मैं तुम्हारा काम करता हूं। यह कहकर बीएलओ रतन जाट गेंती लेकर खुद खुदाई करने का काम शुरू कर देता है। युवक और बीएलओ के बीच की बातचीत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रिया आए सामने आ रही है।

Tonk BLO viral video, Rajasthan SIR process, BLO form filling issue, BLO viral news Rajasthan, Tonk teacher Ratan Jat, SIR form controversy, Rajasthan election BLO incident, टोंक बीएलओ वायरल वीडियो, राजस्थान SIR फॉर्म विवाद, बीएलओ और युवक बहस, बीएलओ ने गड्ढा खोदा वीडियो, शिक्षक रतन जाट वीडियो, पीपलू तहसील खबर

मंत्री सरेश सिंह रावत के बंगले में घुस गया लेपर्ड, फिर लेपर्ड ने यूं मचाया उत्पात

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!