इस दबंग IPS ने धौलपुर में मचा दिया तहलका, अपराधी मांग रहे हैं पनाह

Spread the loveधौलपुर (दीपू वर्मा ) : राजस्थान के धौलपुर में नए आईपीएस अधिकारी काफी सुर्खियों में हैं। युवा और सख्त तेवरों के कारण पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कमान संभालते ही अपराधियों की कमर तोड़ दी है। जिनके कारण एक माह के भीतर करीब 250 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। इनमें इनामी बदमाश, जिले में आतंक मचाने वाले शातिर अपराधी और बजरी माफिया तक शामिल हैं। इस कार्रवाई से न केवल धौलपुर में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं, बल्कि आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना … Continue reading इस दबंग IPS ने धौलपुर में मचा दिया तहलका, अपराधी मांग रहे हैं पनाह