इस दबंग IPS ने धौलपुर में मचा दिया तहलका, अपराधी मांग रहे हैं पनाह

इस दबंग IPS ने धौलपुर में मचा दिया तहलका, अपराधी मांग रहे हैं पनाह
Spread the love

धौलपुर (दीपू वर्मा ) : राजस्थान के धौलपुर में नए आईपीएस अधिकारी काफी सुर्खियों में हैं। युवा और सख्त तेवरों के कारण पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कमान संभालते ही अपराधियों की कमर तोड़ दी है। जिनके कारण एक माह के भीतर करीब 250 अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। इनमें इनामी बदमाश, जिले में आतंक मचाने वाले शातिर अपराधी और बजरी माफिया तक शामिल हैं। इस कार्रवाई से न केवल धौलपुर में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं, बल्कि आम जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और गहरी हुई है।

पुलिस की कारवाई से अपराधियों में हड़कंप

एसपी विकास सांगवान की सख्त कार्यशैली ने अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है। जिले में लंबे समय से पेंडिंग पड़े मामलों को प्राथमिकता से निपटाते हुए पुलिस ने दबिशें दीं और फरार चल रहे अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इन कार्रवाइयों ने यह साफ कर दिया है कि अब धौलपुर में अपराधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। जनता खुलकर कह रही है कि “अब धौलपुर की तस्वीर बदल रही है, अपराधी डर में और जनता चैन में है।”

इनामी बदमाश भी दबोचे गए

एसपी सांगवान के नेतृत्व में गठित विशेष टीमों ने उन अपराधियों को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है जिन पर इनाम घोषित था। ये बदमाश लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे और अपने कृत्यों से जिले में दहशत फैला रहे थे। लेकिन सांगवान के सटीक प्लान और टीम वर्क ने इनकी भी गर्दन दबोच ली। पुलिस की यह सफलता पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल बनी है। यही नही बजरी माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर डाली। कई ट्रक, मशीनें जब्त की गईं और दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस की प्राथमिकता : अपराध मुक्त धौलपुर

एसपी विकास सांगवान ने साफ कहा है कि पुलिस का मकसद सिर्फ गिरफ्तारियां करना नहीं है, बल्कि धौलपुर को अपराध मुक्त जिला बनाना है। इसके लिए पुलिस लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही है। अपराधियों की धरपकड़ के साथ-साथ पुलिस आम जनता को भी जागरूक कर रही है कि वे किसी भी घटना या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

लंबित मामलों का तेजी से निपटारा

धौलपुर पुलिस ने उन मामलों पर भी काम किया जो महीनों से लंबित पड़े थे। चाहे वह हत्या, लूट, डकैती या फिर मारपीट और अवैध गतिविधियों से जुड़े मामले हों, सभी पर गंभीरता से कार्रवाई की गई। पुलिस टीमों ने गांव-गांव जाकर अपराधियों को पकड़ने का काम किया। कई मामलों में तो पुलिस ने रात-दिन एक कर अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल की।

रात की खामोशी में अचानक ढह गई चार मंजिला इमारत, फिर मची चीख पुकार

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!