राजू कलाकार की छुट्टी कर देगा यह बच्चा! क्यों तहलका मचा रहा है रोहित का वीडियो
टोंक : ‘दिल पर चलाई छुरिया‘ फिल्मी गीत पर दो पत्थरों को लय से बजाकर राजू कलाकार बीते दिनों सोशल मीडिया पर जमकर छा गया। वह रातों रात एक सेलिब्र्रेटी बन गया। इस बीच राजस्थान के टोंक में भी एक ऐसी ही अनूठी प्रतिभा के धनी रोहित का वीडियो सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। यह रोहित भी राजू की तरह ही इसी गाने पर दो पत्थरों को ताल और लय से बजाते हुए गाना गा रहा है, जो बिल्कुल राजू के उसी गाने की याद दिला रहा है, जो बीते दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में रहा।
यह भी पढ़ें : सीएम ने पाली में अचानक क्यों रोक दिया कार्यक्रम, मंच से चले गए एक तरफ, फिर…?
सोशल मीडिया पर पसंद आ रहा है, रोहित का यह वीडियो
हैरान कर देने वाला यह मामला टोंक जिले के देवली शहर से सामने आया है, जहां रोहित (12) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में रोहित राजू कलाकार की तरह दो पत्थरों को ताल और लय से बजाते हुए ‘दिल पर चलाएं छूरियां‘ फिल्मी गीत को मनमोहन ढंग से पेश कर रहा है। करीब सवा मिनट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, यह वीडियो देवली के एक रेडिमेड कपड़े की दुकान पर गाना गाते समय बनाया गया, जहां दुकान मालिक सुरेंद्र डीडवानिया ने ही उसकी प्रतिभा को पहचान कर उसे प्रेरित किया। सुरेंद्र ने बताया रोहित काफी गरीब फैमेली से है, वह इसी तरह लोगों का मनोरंजन कर कुछ पैसे कमाता है।
यह भी पढ़ें : जेल में बेेखौफ होकर पिस्टल दिखाई और बनाया वीडियो, हैरान कर देगा मामला
दुकान मालिक सुरेंद्र डीडवानिया ने पहचानी रोहित की प्रतिभा
इधर, व्यापारी और समाज सेवी सुरेंद्र डीडवानिया ने बताया कि रोहित कुछ दिन पहले उनके पास इसी तरह गाना गाकर पैसा मांगने आया था। इस पर सुरेंद्र ने बच्चे को प्रेम से अपने पास बिठाकर उसकी इस प्रतिभा को समझा और उसे राजू कलाकार का वीडियो दिखाया और उसे प्रोत्साहित किया कि वह भी इसी तरह दोनों पत्थरों को बजाते हुए गाना गए। बता दें कि सुरेंद्र डीडवानिया की भी वाद्य यंत्रों को बजाने में काफी रूचि है। इसके बाद रोहित ने वीडियो को देखकर इसके लिए अभ्यास किया और बाद में जब वह वापस सुरेंद्र के पास आया, तो उसने यह गाना राजू कलाकार की तरह ही गाकर बताया।
यह भी पढ़ें : पोते ने चिमटे से दादी को दी ख़ौफनाक मौत, सुनकर रूह कांप जाएगी
कौन हैं राजू कलाकार, जो इस गाने को गाकर हुआ था फेमस
बता दें कि बीते दिनों सोशल मीडिया पर राजू कलाकार जिसका असली नाम राजू भट्ट हैं, जो एक वायरल गाने को लेकर काफी फेमस हुआ। जिसमें राजू ने दो पत्थरों पर ताल से ताल मिलाते हुए दिल पर चलाई छूरियां गाना गया। राजस्थान के मूल निवासी राजू गुजरात के सूरत शहर में रहता हैं। उनके इस वायरल सॉन्ग के बाद मशहूर गायक सोनू निगम ने भी उनके इस गाने की जमकर तारीफ की। इससे राजू के वीडियो ने सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोरी। राजू इसके बाद एक आम आदमी से सेलिब्रिटी की तरह बन गया है।
यह भी पढ़े : बाल कलाकार समेत दो की दर्दनाक मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा
सीएम ने पाली में अचानक क्यों रोक दिया कार्यक्रम, मंच से चले गए एक तरफ, फिर…?
