रोड़वेज बस और ट्रक की टक्कर में मची चीख पुकार, जानिए कैसे तेज बारिश के बीच हुआ हादसा
टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान में रोडवेज बसों में लगातार हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। टोंक में बरोनी थाना इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा सामने आया, जहां एक रोडवेज बस तेज गति से एक ट्रक से टकरा गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब बारिश हो रही थी। बारिश के कारण बस चालक को आगे चल रहा ट्रक नहीं दिखाई दिया। जिसके कारण रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में आधा दर्जन के करीब यात्री घायल हो गए। अचानक हुए इस हादसे से यात्रियों में कोहराम मच गया। बाद में घायलों को अस्पताल पर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
यह भी पढ़ें : मंत्री किरोड़ी लाल का ‘भौकाल’ रूप देखकर कांप गए लोग, शव नहीं देने पर प्राइवेट हाॅस्पिटल पर जमकर बरस गए बाबा

बारिश के कारण रोडवेज चालक को नहीं दिखा ट्रक
जानकारी के अनुसार जयपुर से एक रोडवेज बस कोटा के लिए रवाना हुई। इस दौरान बरोनी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारिश के कारण रास्ता आसानी से नहीं दिखाई दे रहा था। बस में सवार एक यात्री का आरोप है कि बस में वाइपर नहीं थे, इस कारण रोडवेज बस चालक को आगे का नजारा साफ नहीं दिखाई दे रहा था। रोडवेज बस तेज गति से आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे से उसमें सवार यात्रियों में खलबली मच गई। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : क्या नरेश मीणा ऐसे जीतेंगे चुनाव? गुस्से में गाली गलौज का वीडियो वायरल
घायलों को तत्काल पहुंचाया अस्पताल
इधर, ट्रक और रोडवेज बस के हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सहादत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया। इस दौरान चिड़ी की बाड़ी निवासी हनुमान सैनी, कोटा निवासी नंदू सेन, कुलदीप बाल्मीकि समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इधर, रोडवेज बस में सवार यात्रियों का आरोप है कि बस में सही तरह से ब्रेक नहीं लग रहे थे। बारिश के कारण वाइपर के अभाव में रोडवेज बस चालक को आगे का नजारा नहीं दिख रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि रोडवेज विभाग और रोडवेज बस चालक की लापरवाही से यह हादसा घटित हुआ है।
टोंक बस हादसा, राजस्थान रोडवेज एक्सीडेंट, टोंक रोडवेज ट्रक टक्कर, बरोनी थाना हादसा,
जयपुर कोटा रोड एक्सीडेंट, रोडवेज विभाग लापरवाही, बारिश में बस हादसा, टोंक न्यूज
अंतिम संस्कार नहीं करने दिया तो, कलेक्टर ऑफिस ले गए शव! अधिकारियों के फूल गए हाथ-पैर, जानिए मामला
