सांवलिया सेठ जी के भंडार मेें फिर अकूत खजाना, नोट गिनते थक गए लोग

Spread the loveचित्तौडगढ़ : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर में इस बार भी छप्पर फाड़ भंडार में खजाना निकला है। इस दौरान मंदिर के भंडार कक्ष की गिनती 6 चरणों में चलने के बाद भी अभी भी जारी है। गिनती में अब तक 22 करोड़ से अधिक का खजाना सामने आ चुका है। इसको लेकर शनिवार को भी सैकड़ों कर्मचारी भंडार कक्ष की गिनती में लगे हुए हैं। बता दें कि सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने भंडार कक्ष की गिनती में करोड़ों रुपए का चढ़ावा आता हैं। इसके चलते यह मंदिर लगातार सुर्खियों में रहता … Continue reading सांवलिया सेठ जी के भंडार मेें फिर अकूत खजाना, नोट गिनते थक गए लोग