टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में बनास नदी की रपट पार करते हुए एक युवक की बड़ी लापरवाही सामने आई। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक उसकी जान हलक में अटक गई। बनास नदी के तेज प्रवाह के बीच युवक रपट को पार करते समय बह गया, वह तो गनीमत रही कि युवक ने एक पाइप लाइन के खंभे को पकड़ लिया। इस दौरान वह करीब डेढ़ घंटे तक खंभे को पकड़कर लटका रहा। इस बीच पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को नदी से बाहर निकाला, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
डेढ़ घंटे तक खंभे को पकड़कर कर बचाई जान
हैरान कर देने वाला यह मामला, टोंक जिले के राजमहल गांव का है, जहां इन दिनों बीसलपुर बांध से गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। इसके बावजूद लोग अपनी जान को जोखिम में डालने से नहीं चूक रहे हैं। इधर, राजमहल से गुजर रही बनास नदी के रपट पर एक युवक पैदल ही नदी पार कर रहा था। जबकि रपट पर पानी का तेज प्रवाह चल रहा था। इसके बावजूद उसने नदी पार करने का जोखिम उठाया। इस दौरान नदी पार करते समय वह तेज बहाव के कारण नदी में बह गया। उसने पानी के प्रवाह के बीच एक खंभे को पकड़ लिया, जहां पर डेढ़ घंटे तक लटका रहा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से निकाला
इस हादसे की सूचना लोगों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर देवली डीएसपी राम सिंह जाट और दूनी थाना प्रभारी हेमंत कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से युवक को बचाने का प्रयास शुरू किया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने रस्सी के सहारे युवक को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद जाकर प्रशासन और पुलिस ने राहत की सांस ली। बता दें कि बीसलपुर बांध से दो गेटों के जरिए पानी की निकासी की जा रही है। जिसके कारण बनास नदी में पानी का प्रवाह तेज है।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live