टावर के उस हिस्से पर चढ़ा युवक, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
बूंदी (कमलेश शर्मा): राजस्थान के बूंदी जिले में एक युवक ने बड़ा ही खौफनाक कदम उठाया, जहां युवक मोबाइल टावर के सबसे ऊपर वाले हिस्से पर चढ़ गया। इसे देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। अगर थोड़ी सी भी लापरवाही होती, तो युवक मोबाइल टावर से कई फुट नीचे गिर सकता था। दरअसल, युवक अपने बाढ़ के कारण घर टूटने से परेशान था। उसकी कोई मदद नहीं होने के कारण उसने यह हाई वोल्टेज ड्रामा किया। जिसको लेकर वह एक मोबाइल टावर के टॉप वाले हिस्से पर चढ़ गया। इतनी ऊंचाई पर युवक को चढ़े देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। इस दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। उसका आरोप था कि अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद भी उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

मोबाइल टावर के सबसे ऊपर जाकर चढ़ गया युवक
हैरान कर देने वाला यह मामला बूंदी जिले के देई कस्बे का है, जहां बाढ़ के नुकसान के कारण कोली मोहल्ला निवासी कमल कोली का मकान टूट गया। इसके कारण उसे काफी नुकसान पहुंचा। इस दौरान मुआवजे की मांग को लेकर कमल मोबाइल टावर पर चढ़ गया। यही नहीं कमल मोबाइल के सबसे ऊपर वाले हिस्से पर जाकर चढ़ा, जो रोंगटे खड़े करने वाला नजारा था, इसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। इस दौरान वह करीब 1 घंटे तक मोबाइल टावर पर चढ़ा रहा और जोर-जोर से अपनी मांग को लेकर चिल्लाता रहा।
अधिकारी नहीं दे रहे हैं समस्या पर ध्यान
इधर, पीड़ित कमल कोली ने बताया कि पिछले दिनों बारिश और बाढ़ जैसे हालात के कारण देई में उसका घर पूरी तरह बर्बाद हो गया। इसके कारण उसके सामने अपने परिवार को आसरा देने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसने इसको लेकर प्रशासन के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया, लेकिन अधिकारी उसकी बात पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। वह अधिकारियों के चक्कर काटता काटता थक कर गया है। लिहाजा इसी से परेशान होकर उसने मोबाइल टावर पर चढ़ने का यह खौफनाक कदम उठाया।
काफी मशक्कत के बाद टावर से उतरा युवक को
इस दौरान मामले की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने कमल से बातचीत कर उसे समझाने का प्रयास किया। करीब 1 घंटे के प्रयास के बाद कमल को आश्वासन देकर नीचे उतारा गया। उधर, अधिकारियों का कहना है कि पंचायत स्तर पर बाढ़ को लेकर राहत शिविर लगाए जा रहे हैं। इस शिविर में कमल के दस्तावेजों की जांच करके उसे उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा।
बुजुर्ग दंपति को दौड़ा-दौड़ा कर लात-घुसों से पीटा, देखिए आरोपी का दुस्साहस
