गोलियों की तड़तड़ाहट से मची सनसनी, लोग जान बचाकर भागे
Deeg Gunfire News, डीग : राजस्थान के डीग जिले में सोमवार को अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। इस दौरान घटना में एक पिता और उसके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें भरतपुर अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि आपसी पुरानी रंजिश को लेकर यह विवाद शुरू हुआ, जहां इसकी शुरुआत मारपीट से हुई, लेकिन पुलिस को बुलाने से नाराज होकर आरोपी पक्ष ने फायरिंग कर दी।

विवाद के बाद बुलाई पुलिस, तो कर दी फायरिंग
सनसनी फैला देने वाला यह मामला डीग जिले के नगर थाना क्षेत्र के आरसी गांव का है, जहां किसी पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि रविवार शाम इस विवाद की शुरुआत हुई, जहां गांव के कुंवर, किशोर, वासुदेव और बलदेव ने उनके साथ गाली गलौज की। जब वह नहीं माने तो उन्होंने पुलिस को बुला लिया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए, लेकिन इस घटना से नाराज आरोपियों ने सोमवार सुबह 9:00 बजे घर के समीप आकर उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
अंधाधुंध फायरिंग से पिता और उसके दो पुत्र घायल
इस दौरान कार में सवार आरोपी पीड़ित पक्ष के घर पहुंचे, जहां करीब सुबह 9:00 बजे उन्होंने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पीड़ित मनोहरी और उसके दो बेटे महेंद्र और हेमराज को गोलियां लगी। तीनों इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गए। अचानक हुई फायरिंग से गांव में सनसनी फैल गई। वहीं आसपास के लोगों ने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। इधर, वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भर्ती कराया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इधर, घटना के बाद आरसी गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
युवक की डेढ़ घंटे तक हलक में अटक गई जान, फिर लोगों ने यूं बचाया
