बारातियों की स्लीपर बस बन गई आग का गोला, देखिए भीषण हादसे का Video
धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक निजी स्लीपर बस बिजली के झूलते तारों के चपेट में आ गई। इसके कारण स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी स्लीपर बस जलकर आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि यह निजी स्लीपर बस शादी में जा रही थी, जहां से बारातियों को लेकर जाना था। उससे पहले ही यह बड़ा हादसा हो गया। इधर, हादसे में एक महिला और करीब आधा दर्जन बकरियां आग की चपेट में आ गई। महिला की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे आगरा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें : विदेशी पर्यटकों ने सलमान खान की फ़िल्म के गाने पर किया डांस, हैरान कर देगा वीडियो
बिजली के तार की चपेट में आकर आग का गोला बनी स्लीपर बस
हैरान कर देने वाला यह हादसा राजाखेड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के समोना गांव का है, जहां यह हादसा सामने है। शनिवार देर शाम एक निजी स्लीपर बस शादी में बारातियों को ले जाने के लिए जा रही थी। इस बीच वह झूलते हुए बिजली के तारों से स्लीपर बस की छत का संपर्क हो गया। जिससे स्पार्किंग हुई और बस में भीषण आग लग गई। इस दौरान आग की चपेट में वहां से गुजर रही एक महिला और आधा दर्जन बकरियां भी आ गई। इस घटना में बकरियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि महिला गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आगरा भर्ती कराया गया है। इधर, हादसे की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
यह भी पढ़ें : फार्म भरवाने के लिए बीएलओ (शिक्षक) ने की मजदूरी, गेंती लेकर खोदा गड्ढा, हैरान कर देगा वीडियो
फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई
इस दौरान आग ने पूरे बस को अपने आगोश में ले लिया। देखते ही देखते स्लीपर बस आग के गोले में तब्दील हो गई। यह नजारा देखकर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। इधर, सूचना पर राजा खेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दमकल की टीम ने भी मोर्चा संभाला। इस दौरान काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्लीपर बस में आग लगने के बाद उसका चालक और परिचालक मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : मंत्री सरेश सिंह रावत के बंगले में घुस गया लेपर्ड, फिर लेपर्ड ने यूं मचाया उत्पात
बिजली विभाग की लापरवाही से हो रहे हैं हादसे
धौलपुर में निजी स्लीपर बस में झूलते बिजली तारों के कारण लगी आग की घटना ने बिजली विभाग की लापरवाही को फिर से उजागर किया है। प्रदेश में कई जगहों पर बिजली के तार झूलती हुई अवस्था में रहते हैं। जिनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इससे पहले भी गत दिनों 28 अक्टूबर 2025 को दूदू में ऐसा ही दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां मनोहरपुर क्षेत्र में एक मजदूरों की बस हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई थी। इस घटना में दो मजदूरों के दर्दनाक मौत हुई। जबकि कई मजदूर घायल हुए। यह मजदूर ईंट भट्टों पर मजदूरी के लिए जा रहे थे, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे।
धौलपुर बस हादसा, स्लीपर बस में आग, झूलते बिजली के तार हादसा, धौलपुर समाचार, राजाखेड़ा हादसा, धौलपुर न्यूज़, बारातियों की बस में आग, महिला झुलसी धौलपुर, बकरियां जलकर मौत, राजस्थान स्लीपर बस हादसा
मां के सिर पर किए इतने वार, खोपड़ी अंदर घुस गई, रूह कांप जाएगी घटना सुनकर
