मां के सिर पर किए इतने वार, खोपड़ी अंदर घुस गई, रूह कांप जाएगी घटना सुनकर

मां के सिर पर किए इतने वार, खोपड़ी अंदर घुस गई, रूह कांप जाएगी घटना सुनकर
Spread the love

अलवर : राजस्थान के अलवर में एक कलयुगी बेटे की रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई। इस दौरान एक युवक ने कहा सुनी के बाद अपनी मां की निर्मम हत्या कर दी। गुस्से में पागल हैवान बने बेटे ने अपनी मां के सिर पर इतने ताबड़तोड़ वार किए कि मां के सिर की खोपड़ी अंदर घुस गई। आरोपी बेटा जब तक अपनी मां को मारता रहा। जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई। इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला कर रख दी। पुलिस ने इस मामलेे का खुलासा करते हुए आरोपी बेटे राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें : फार्म भरवाने के लिए बीएलओ (शिक्षक) ने की मजदूरी, गेंती लेकर खोदा गड्ढा, हैरान कर देगा वीडियो

मां के सिर पर किए इतने वार खोपड़ी अंदर घुस गई

अलवर जिले के नारायणपुर उपखंड क्षेत्र में यह खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां लीला मढ़ा की तुरकिया की ढाणी में कलयुगी बेटी राहुल शर्मा ने इस वारदात को अंजाम दिया। उसने बीते दिनों मंगलवार रात चारपाई की लकड़ी से अपनी मां कमला देवी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। घटना के समय आरोपी बेटे का पिता सूरजभान शर्मा भी मौजूद था। आरोपी बेटे और मां के साथ विवाद इस कदर बढ़ा कि गुस्से में पागल बेटे राहुल ने चारपाई की लकड़ी से अपनी मां के सिर पर इतना भीषण वार किया कि उसकी खोपड़ी टूटकर अंदर घुस गई। यही नहीं आरोपी तब तक अपनी मां को मारता रहा, जब तक की उसका दम नहीं टूटा। घटना के बाद आरोपी मुकेश से फरार हो गया।

यह भी पढ़ें : मंत्री सरेश सिंह रावत के बंगले में घुस गया लेपर्ड, फिर लेपर्ड ने यूं मचाया उत्पात

शादी करवाने के लिए परिवार से करता था झगड़ा

जानकारी के अनुसार आरोपी राहुल कंवारा था। वह लगातार अपने परिजनों पर खुद की शादी के लिए दबाव डालता था। इसको लेकर आए दिन लड़ाई झगड़ा भी होता था। घटना के दिन भी राहुल ने अपने माता-पिता से शादी करने के विवाद को लेकर ही झगड़ा किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी राहुल आईटीआई कर चुका है और बेरोजगार है। इधर, घटना के बाद आरोपी बेटा राहुल मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने शुक्रवार देर शाम दबोच लिया। न्यायालय में पेश करने पर आरोपी बेटे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी का हाथ पकड़ कर रोका BJP नेता ने, कार्यक्रम में मच गया हड़कंप, जानिए क्यों

शादी नहीं होने पर परिवार के दुश्मन बन रहे हैं युवक

शादी नहीं होने से समाज में युवक अब परिवार के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। इससे पहले भी अलवर में 10 नवंबर को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी, जहां भी बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र के हैदर हेड़ा गांव में इसी तरह की वार्ता सामने आई।जहां 22 साल के ओमप्रकाश जाटव ने अपनी शादी नहीं होने से माता-पिता से झगड़ा किया। इस झगड़े में ओमप्रकाश इस कदर पागल हो गया कि उसने अपने माता-पिता की कुल्हाड़ी से वार का निर्मम हत्या कर दी थी। वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में बताया गया।

अलवर हत्या मामला, अलवर में बेटे ने मां की हत्या, Rajasthan Crime News, Alwar Crime News, Narayanpur murder case, बेटे ने मां की हत्या

विदेशी पर्यटकों ने सलमान खान की फ़िल्म के गाने पर किया डांस, हैरान कर देगा वीडियो

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!