हाॅस्टल संचालक ने एक माह तक नोंचा मासूम बच्ची को, वारदात सुनकर दहल जाएगा दिल
टोंक (रवि सैनी): राजस्थान के टोंक में एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक निजी हॉस्टल में 10 वर्ष की मासूम बच्ची के साथ हॉस्टल के संचालक ने एक महीने तक दरिंदगी की। उसने मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया। संचालक ने उसके छोटे भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए कई बार मासूम बच्ची को नोंच दिया। बाद में जब मासूम बच्ची की तबीयत बिगड़ी, तो परिजनों के सामने यह काला सच आया। यह बात सुनकर परिजनों के रोंगटे खड़े हो गए।
यह भी पढ़े : राजस्थान में फिर हादसा! बस और ट्रेलर कोहरे के बीच हुए हादसे से कांप गए यात्री, जानिए मामला
हॉस्टल संचालक ने मासूम बच्ची को बुरी तरह नोंच दिया
हैरान कर देने वाला यह मामला टोंक जिले के दूनी क्षेत्र का बताया जा रहा है, जहां एक प्राइवेट हॉस्टल संचालक मुकेश गुर्जर ने इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसमें बताया कि यह घटना पिछले साल जुलाई महीने की है। पीड़ित 10 साल की मासूम बच्ची और उसके छोटे भाई को पढ़ने के लिए हॉस्टल में एडमिट करवाया गया था, जहां मासूम बच्ची पर हॉस्टल संचालक की बुरी नजर गढ़़ गई। इसके बाद उसका घिनौना खेल शुरू हो गया। इस दौरान रात होते ही वह मासूम बच्ची के साथ अपनी हवस मिटाता था। उसके भाई को वह रात में दूसरे कमरे में शिफ्ट कर देता था। इस दौरान मासूम बच्ची को हॉस्टल संचालक ने डरा दिया कि यदि उसने यह बात बताई, तो वह उसके भाई को मार देगा। इसके 2 महीने बाद बच्ची डर के मारे हॉस्टल में नहीं गई।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में चूर जेलर अर्धनग्न अवस्था में पहुंच गया जेल, फिर मचाया जमकर बवाल, देखिए Video
बच्ची की बिगड़ी तबीयत के बाद खुला राज
मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत से वह काफी डर गई। उसने अपने साथ हुई घटना, तो नहीं बताई, लेकिन उसने हॉस्टल जाने के लिए मना कर दिया। बाद में परिजनों ने उसे दूसरी जगह हॉस्टल में रख दिया, लेकिन हॉस्टल संचालक की हैवानियत के कारण उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। धीरे-धीरे उसे कई बार बुखार और इन्फेक्शन होने की शिकायत हुई। बाद में जब परिजनों ने बच्ची को विश्वास में लेकर पूछा, तो उसने हॉस्टल संचालक की घिनौनी हरकत बताई। यह सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। इस घटना के बाद परिजनों ने दूनी पुलिस थाने में आरोपी हॉस्टल संचालक समेत 4 जनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
यह भी पढ़ें : डाॅक्टर बना हैवान! डोर बेल बजाने से नाराज मासूम को बेरहमी से पीटा, बच्चे को सुनाई देना हुआ बंद, देखिए CCTV
पाॅक्सो एक्ट के तहत चारों जनों की तलाश शुरू
इस दौरान दूनी पुलिस थाने में पहुंचकर परिजनों ने पाॅक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया। इसमें मुख्य आरोपी हॉस्टल संचालक मुकेश गुर्जर, उसके पार्टनर हरिराम मीणा, मनीषा मीणा, वार्डन मनीष गुर्जर के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। इधर, मामला दर्ज होने के बाद चारों आरोपी फरार है। पुलिस ने मासूम बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। इधर, जांच अधिकारी देवली पुलिस उपाधीक्षक हेमराज चौधरी ने बताया कि डर के कारण बच्ची ने परिजनों को उस समय नहीं बताया था। बाद में परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
टोंक न्यूज, दूनी टोंक मामला, हॉस्टल संचालक गिरफ्तार, नाबालिग से दुष्कर्म मामला, राजस्थान पाॅक्सो एक्ट केस, टोंक क्राइम न्यूज, हॉस्टल में दरिंदगी, टोंक पुलिस कार्रवाई, राजस्थान की बड़ी खबर, मासूम बच्ची से हैवानियत, हॉस्टल संचालक मुकेश गुर्जर, मासूम बच्ची
यह भी पढ़ें : पुष्कर का यह जीनियस दीपक, जो कभी स्कूल नहीं गया, फिर भी बोलता है एक दर्जन विदेशी भाषाएं
अभद्रता की तो महिला ने दिखाया रोद्र रुप, फिर दे दना दन चप्पलों से शराबी को पीटा, देखिए Video
