बजरी माफियाओं का तांडव जारी, शादी का कार्ड देने जा रही महिला को 20 मीटर तक घसीट कर कुचल दिया
Tonk Accident News टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में बजरी माफियाओं का लगातार तांडव देखने को मिल रहा है। इस दौरान भतीजी की शादी का कार्ड बांटने जा रही एक महिला को बजरी के ट्रेलर ने बुरी तरह रौंद दिया। यह दर्दनाक हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर महिला को घसीटते हुए करीब 20 मीटर तक ले गया। इसे देखने वालों के तो रोंगटे खड़े हो गए। इधर, घटना से परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गई। इस घटना से ग्रामीणों में जमकर रोष व्याप्त हो गया। बता दें कि तीन दिनों में टोंक जिले में बजरी माफियाओं के कहर की यह दूसरी घटना है।
यह भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल की अंता चुनाव में एंट्री, जानिए क्या इससे नरेश मीणा को मिलेगी जीत!

ट्रेलर ने महिला को रौंदते समय हुए 20 मीटर तक घसीटा
रोंगटे खड़ी कर देने वाला यह हादसा निवाई में सामने आया, जहां नेशनल हाईवे पर एक महिला अनीता पत्नी देवराज गुर्जर निवासी गोविंदपुरा थुणी अपनी भतीजी की 1 नवंबर को होने वाली शादी का कार्ड देने पति के साथ आई हुई थी। इस दौरान सामने से आ रहे एक बजरी के ट्रेलर ने पैदल रोड क्राॅस करते समय टक्कर मार दी। ट्रेलर महिला को 20 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इसके बाद लोगों ने चीख पुकार मचाई, तो ट्रेलर चालक वाहन से फरार हो गया। इधर, महिला का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
यह भी पढ़ें : कानाफूसी : विधायक पर ही भारी पड़ गए दरोगा साहब! सरकार में बीजेपी MLA का यह कैसा हाल…
हादसे को देख कर लोगों के रोंगटे खड़े हुए
यह हादसा इतना विभत्स था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए। वारदात के बाद ट्रेलर मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना पर निवाई सीओ मृत्युंजय मिश्रा, थाना प्रभारी रामजीलाल मौके पर पहुंचे, जहां मृतक महिला को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मोर्चरी में उसके पंचनामे कार्रवाई की कार्रवाई की गई। इस दौरान अस्पताल में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई, जो इस घटना को लेकर रोष प्रकट कर रही है। बता दें कि सोमवार देकर रात पीपलू उपखंड में भी इसी तरह का हादसा हुआ, जहां एक बजरी से भरी हुई ट्रेक्टर ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी थी। जिससे उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : राजस्थान पर फिर भीषण हादसा, 11 हजार केवी करंट से बस मेें सवार मजदरों की मौत
दो हादसों से टोंक पुलिस पर उठे बड़े सवाल
तीन दिन के भीतर टोंक में बजरी माफियाओं के कारण हुए दो दर्दनाक हादसों ने टोंक पुलिस पर बड़े सवाल खड़े कर दिए है। आखिर इस तरह के हादसे कब होते रहेंगे? कब तक पुलिस हाथ पर हाथ रख कर बैठी रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बजरी माफियाओं के आंतक तोे काफी डराने वाले हालात है। तेज गति से बजरी से भरे गुजरते वाहन आम लोगों के जीवन को इतना सस्ता मानते है कि उन्हें किसी को भी रौंदने में कोई हिचक भी नहीं होती है। जिले में बजरी माफियाओं का आतंक लोगों के लिए नासूर बनता जा रहा है, लेकिन पुलिस ऐसे लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
टोंक हादसा, टोंक बजरी माफिया, टोंक ट्रेलर हादसा, राजस्थान सड़क हादसा, बजरी ट्रेलर एक्सीडेंट, निवाई हादसा, राजस्थान में बजरी माफिया, टोंक पुलिस बजरी माफिया, अनीता गुर्जर हादसा
यह भी पढ़ें : राजस्थान पर फिर भीषण हादसा, 11 हजार केवी करंट से बस मेें सवार मजदरों की मौत
5 पर्यटकों ने होटल में 10,900 की उड़ाई दावत, बिल चुकाए बगैर हुए चंपत, फिर हुआ बुरा हाल, जानिए कैसे
