डंपर अचानक समा गया नदी में…वीडियो कर देगा हैरान

डंपर अचानक समा गया नदी में…वीडियो कर देगा हैरान
Spread the love

टोंक (रवि सैनी) : राजस्थान के टोंक में बारिश के कहर के बीच एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया। जिसमें एक डंपर चालक की लापरवाही उसे भारी पड़ गई। दरअसल, डंपर मासी नदी की रपट को पार कर रहा था। इस बीच पानी के तेज बहाव के बीच असंतुलित होकर डंपर नदी में समा गया। इस दौरान डंपर चालक ने जैसे तैसे कर अपनी जान बचाई। वहीं डंपर के नदी में पलटने का वीडियो वह मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रपट पर चलता हुआ डंपर अचानक समा गया नदी में

प्रत्यक्षदर्शी रामबिलास मीणा ने बताया कि गत दिनों से निवाई से बनवाड़ा तक सड़क बनाई जा रही है। इसके लिए डंपरों में रामकिशनपुरा प्लांट पर से गिट्टी भरकर ले जाई जा रही है। ये डंपर रामकिशनपुरा उर्फ कचोलिया गांव के पास से गुजर रही मासी नदी की रपट को पार करके निकल रहे है। रपट पर आधा से एक फीट पानी बह रहा है। करीब 3 बजे रामकिशनपुरा प्लांट पर से गिट्टी भरकर दो डंपर भरकर माशी नदी की रपट पार कर रहे थे। आगे का डंपर तो निकल गया। उसके पीछे का डंपर रपट पर बह रहे पानी के तेज बहाव में असंतुलित होकर नदी में उतर कर पलट गया।

खलासी साइड की खिड़की से बाहर निकला चालक

इस दौरान ड्राइवर सत्यनारायण चौधरी (25) डंपर पलटते समय स्टेयरिंग छोड़कर खलासी साइड की खिड़की से बाहर निकल डंपर के ऊपर चढ़ गया। बाद में उसे लोगों ने ट्रेक्टर में बिठाकर बाहर निकाला। नदी में करीब पांच फीट से ज्यादा पानी बह रहा है। गनीमत यह रही कि ड्राइवर समय रहते स्टेयरिंग छोड़कर खलासी साइड की खिड़की से बाहर निकल गया, वरना ड्राइवर साइड का हिस्सा तो नदी के पानी में डूब गया था। ग्रामीण रामबिलास मीणा, रामधन जाट, छोटू मीणा, पटेल मीणा ने ड्राइवर को निकालने में मदद की।

वीडियो X पर देखिए 👇

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!