चलती बस में चालक को आया हार्ट अटैक, फिर यात्रियों में मची खलबली
Pali viral video, पाली : देश में अचानक साइलेंट अटैक के कई मामले सामने आ रहे हैं। इस बीच राजस्थान के पाली में एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें एक प्राइवेट ट्रैवल्स बस चालक की साइलेंट हार्ट अटैक से मौत का मामला सामने आया है। बस चालक की अचानक तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद चालक को चलती बस में बैठे-बैठे हार्ट अटैक आ गया। उसके अचानक लुढ़कने से बस में हड़कंप मच गया। इसको लेकर बस में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

बस में बैठा हुआ चालक अचानक लुढ़क गया
हैरान करने वाला यह मामला पाली जिले के देसूरी में सामने आया है, जहां एक प्राइवेट ट्रेवल्स बस में चालक को अचानक पसीने आकर तबियत खराब हो गई। इसके चलते उसने अपने साथी चालक को स्टेयरिंग सम्भला दी और वह बैठ गया, लेकिन देखते ही देखते वह वह लुढ़क गया। इसे देखकर बस चालक और यात्रियों में खलबली मच गई। यह पूरी घटना बस में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर लोग काफी हैरानी जता रहे हैं।
घटना से यात्रियों में मच गई खलबली
अचानक बस चालक को हार्ट अटैक आने से वह लुढ़क गया। इसको देखकर बस में मौजूद चालक और अन्य यात्रियों में हड़कंप पर मच गया। इस दौरान लोगों ने तत्काल बस चालक को संभाला और उसे देसूरी के सरकारी अस्पताल लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह दम तोड़ चुका था। बताया जा रहा है कि बस चालक की उम्र 36 साल है, हार्ट अटैक आने से 10-15 मिनट पहले चालक को बेचैनी हुई और पसीने छूट गए। इसको लेकर उसने अपने साथी को स्टेयरिंग पर बैठने के लिए कहा। बाद में जब वह चालक बस की केबिन में बैठा, तो अचानक लुढ़क गया। इधर, सोशल मीडिया पर यह घटना लोगों को हैरान कर रही है।
घटना का वीडियो X पर देखिए 👇
