एक हजार CCTV खंगाले तब खुला डबल मर्डर कांड, फिर आरोपियों का पुलिस ने किया बुरा हाल

एक हजार CCTV खंगाले तब खुला डबल मर्डर कांड, फिर आरोपियों का पुलिस ने किया बुरा हाल
Spread the love

जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी) : राजस्थान के जैसलमेर में दीपावली की रात हुए डबल मर्डर कांड का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा कर दिया है। इस दौरान करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद पुलिस मर्डर के आरोपियों तक पहुंची। इसके बाद पुलिस ने मर्डर के दो मुख्य आरोपियों को पंजाब के अमृतसर में दबोच लिया। जबकि शेष आरोपियों की पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई है। यह मामला जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र में एक व्यापारी और उसके मुनीम की हत्या से जुड़ा हुआ है।

अब शंकराचार्य ने भी नरेश मीणा को दिया समर्थन, कहा मेरे कहने पर एक बार वोट दो! जानिए क्यों?

करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे देखने के बाद आरोपियों तक पहुंची पुलिस

दीपावली की रात मोहनगढ़ क्षेत्र में कृषि मंडी के समीप व्यापारी मदनलाल सारस्वत और उसके मुनीम रेवत राम की हत्या कर दी गई थी। इस दौरान आरोपियों ने उनसे लाखों रुपए भी लूट लिए। इस वारदात ने जिले में सनसनी फैला दी। इसके बाद जैसलमेर एसपी अभिषेक शिवहरे की अगवाई में पुलिस की चार टीमें गठित की गई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की। इस बीच पुलिस को करीब 1000 सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के बाद सुराग मिला। उसके बाद पुलिस ने हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई शहरों में दबिश दी। बाद में पुलिस ने मर्डर के मुख्य आरोपी सुखविंदर सिंह और अनमोल प्रीत सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया, जहां उनकी कब्जे से लूटी गई 9.20 लाख रुपए की राशि भी बरामद की गई। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया था।

हीरालाल नागर के गुस्से के आगेे कांप गया JEN, अब नहीं बचोगे तुम, जानिए क्यों आया मंत्री को गुस्सा

वारदात से पहले आरोपियों ने अपने परिवार को दूसरी जगह भेजा

हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने वारदात से पहले पूरी फुल प्रूफ प्लानिंग कर ली थी। आरोपी इतने शातिर थी कि वारदात करने से पहले उन्होंने अपने परिवार को सुरक्षित दूसरी जगह भिजवा दिया। इसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन ट्रेस करवा कर इनकी जांच की, तो सामने आया कि दोनों आरोपी वारदात के दिन मोहनगढ़ में ही थे। पुलिस ने बताया कि व्यापारी और उसके मुनीम की हत्या करने के बाद आरोपी जैसलमेर में नहर के किनारे बनी सड़क से फरार हो गए। आरोपियों को पता था कि व्यापारी के पास प्रतिदिन लाखों रुपए आते हैं। इसी के चलते उन्होंने इस वारदात को अंजाम देने का निश्चय किया था।

अब आरोपियों को हो रहा पछतावा

इधर, मर्डर के मुख्य आरोपी पछताते हुए पुलिस के सामने रोने लगा। मुख्य आरोपी सुखविंदरसिंह ने कहा कि मुझसे बहुत बड़ा पाप हो गया, मेरा और उसका परिवार बर्बाद हो गया। ऐसी गलती कोई नहीं करें, सुखविंदर सिंह ने बार बार यह कहा कि मेरा और मृतकों के परिवार भी बर्बाद हो गए। पुलिस ने बताया कि सुखविंदर सिंह अपने परिवार के साथ काफी समय से मोहनगढ़ मंे ही रह रहा था। वारदात से पहले ही आरोपी ने परिवार को पहले ही दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया था। वहीं व्यापारी के साथ वारदात को लेकर वह काफी समय से प्लानिंग कर रहा था।

बजरी माफियाओं का तांडव जारी, शादी का कार्ड देने जा रही महिला को 20 मीटर तक घसीट कर कुचल दिया

पुलिस की इस टीम के कारण मिली सफलता

इस दौरान पोकरण एएसपी के नेतृत्व में फलसूंड थानाधिकारी अमराराम, कांस्टेबल रामलाल, जितेंद्रसिंह व भागीरथ, नाचना थानाधिकारी भुटाराम, हेड कांस्टेबल खीमाराम, कांस्टेबल डूंगराराम, रामलाल व बलदेव, सदर थाना सहायक उपनिरीक्षक मुकेश बीरा, रामदेवरा से कांस्टेबल सुभाषचंद्र तथा टेक्नीकल टीम प्रभारी हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह, कांस्टेबल हजारसिंह, जगदीश, लीलगिरी व रिछपाल की टीम ने कार्रवाई कर इस डबल मर्डर कांड का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की।

जैसलमेर डबल मर्डर, दीपावली डबल मर्डर केस, जैसलमेर पुलिस खुलासा, मोहनगढ़ व्यापारी हत्या, अमृतसर में आरोपी गिरफ्तार, सुखविंदर सिंह गिरफ्तारी, जैसलमेर डबल हत्या कांड, पुलिस जांच सीसीटीवी

5 पर्यटकों ने होटल में 10,900 की उड़ाई दावत, बिल चुकाए बगैर हुए चंपत, फिर हुआ बुरा हाल, जानिए कैसे

पर्यटकों की फंसी गाड़ी के समीप बैठ गया खूंखार टाइगर, हलक में फंस गई जान, जानिए फिर क्या हुआ?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!