डाॅक्टर के मुंह से निकल गई चीख, टाॅयलेट सीट पर फन फैलाए कोबरा दिखा

Spread the loveकोटा : राजस्थान के कोटा में एक रेजिडेंट डॉक्टर के उस समय रोंगटे खड़े हो गए, जब बाथरूम में टॉयलेट सीट पर एक खूंखार काला कोबरा फन फैलाए दिखा। इस नजारे को देखते ही रेजिडेंट डॉक्टर के मुंह से चीख निकल गई। डाॅक्टर के चिल्लाने से रेजिडेंस डॉक्टर के हॉस्टल में सनसनी फैल गई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। बाद में स्नेक कैचर ने पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया, तब जाकर डॉक्टर ने राहत की सांस ली। इधर, घटना के बाद से डाॅक्टर्स और लोगों भय का माहौल हैं। पढ़िए -: मदन … Continue reading डाॅक्टर के मुंह से निकल गई चीख, टाॅयलेट सीट पर फन फैलाए कोबरा दिखा