डाॅक्टर के मुंह से निकल गई चीख, टाॅयलेट सीट पर फन फैलाए कोबरा दिखा
कोटा : राजस्थान के कोटा में एक रेजिडेंट डॉक्टर के उस समय रोंगटे खड़े हो गए, जब बाथरूम में टॉयलेट सीट पर एक खूंखार काला कोबरा फन फैलाए दिखा। इस नजारे को देखते ही रेजिडेंट डॉक्टर के मुंह से चीख निकल गई। डाॅक्टर के चिल्लाने से रेजिडेंस डॉक्टर के हॉस्टल में सनसनी फैल गई। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो वायरल हो रहा है। बाद में स्नेक कैचर ने पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया, तब जाकर डॉक्टर ने राहत की सांस ली। इधर, घटना के बाद से डाॅक्टर्स और लोगों भय का माहौल हैं।
पढ़िए -: मदन दिलावर बोले, राहुल गांधी तो महिलाओं का चुम्बन लेते हैं
डॉक्टर बाथरूम में घुसा, तो खड़े हो गए रोंगटे
हैरान कर देने वाला यह नजारा कोटा के रेजिडेंट डॉक्टर्स के एक हॉस्टल का है, जहां एक डॉक्टर बाथरूम में घुसा तो, उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि टॉयलेट सीट पर एक कोबरा सांप फन फैलाए नजर आया। यह देखते ही डॉक्टर के मुंह से चीख निकल गई। उसकी आवाज सुनते ही अन्य साथी भी तत्काल भाग कर वहां पहुंचे, तो सभी भयभीत हो गए। इसका वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान सांप को भगाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन वह कमोड से नीचे उतरकर छुप गया।
पढ़िए :- रावण के इस मंदिर में कल किया जाएगा श्राद्ध, जानिए राजस्थान में कहां है यह परम्परा
स्नेक कैचर ने पकड़कर सांप का रेस्क्यू किया
इस दौरान फ्लश चलाकर सांप को हटाने की कोशिश की, लेकिन कोबरा सांप कमोड से नीचे उतरकर पानी से भरी बाल्टियों के पीछे जाकर छुप गया। इस घटना से हॉस्टल में सनसनी फैल गई। इधर, हॉस्टल प्रशासन ने तत्काल स्नेक कैचर को मामले की सूचना दी। इस पर स्नेक कैचर ने वहां आकर सांप का रेस्क्यू किया। इसके बाद उसे डिब्बे में बंद कर जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया, तब जाकर डॉक्टर्स ने राहत की सांस ली, लेकिन बाथरूम में कोबरा सांप निकालने के बाद हॉस्टल के डॉक्टर्स और आसपास के लोग अभी भी भयभीत नजर आ रहे हैं।
सचिन पायलट ने गहलोत सरकार गिराने की साजिश की थी या नहीं? आ गया फैसला
