मंदिर से प्रसाद खाया और परिक्रमा लगाते हुए चला गया भालू, हैरान कर इस अनोखे भक्त का वीडियो

मंदिर से प्रसाद खाया और परिक्रमा लगाते हुए चला गया भालू, हैरान कर इस अनोखे भक्त का वीडियो
Spread the love

सिरोही (मगन प्रजापत): राजस्थान के सिरोही के आबूरोड़ में एक भालू का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं। पुलिस थाने परिसर में देर रात एक भालू मंदिर में पहुंचता है और वहां नारियल, प्रसाद खाने के बाद परिक्रमा कर चला जाता है। सोशल मीडिया इसे भगवान को अनोख भक्त कह रहे है। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उसका यह वीडियो बना लिया, जो आप सोशल मीडिया चर्चा में। बता दंे कि इससे पहले भी भालू के मंदिरों में आने के कई वीडियो सामने आ चुके हैं।

एक हजार CCTV खंगाले तब खुला डबल मर्डर कांड, फिर आरोपियों का पुलिस ने किया बुरा हाल

मंदिर से प्रसाद खाया और परिक्रमा लगाते हुए चला गया भालू

सिरोही जिले के आबू रोड के सदर पुलिस थाने में यह हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो बुधवार देर रात का बताया जा रहा हैं। पुलिस कर्मियों के अनुसार रात करीब 12 बजे एक भालू कहीं से पुलिस थाने में आ गया। इसके बाद में वह थाना परिसर में स्थित मंदिर की तरफ गया, जहां उसने मंदिर का दरवाजा खोला और वहां नारियल, घी, प्रसाद आदि खाया। इसके बाद मंदिर की परिक्रमा करते हुए वहां से चला गया। सोशल मीडिया पर भालू के इस वीडियो को लोग भगवान का भक्त मानकर जोड़कर देख रहे हैं।

पर्यटकों की फंसी गाड़ी के समीप बैठ गया खूंखार टाइगर, हलक में फंस गई जान, जानिए फिर क्या हुआ?

भगवान शिव के मंदिर में भी वायरल हुआ था वीडियो

आबू रोड और माउंट आबू में भालू के इस तरह के हैरान कर देने वाले कई वीडियो सामने आए हैं। बीते दिनों भी एक वीडियो सामने आया था। जिसमें एक भालू भगवान शिव के मंदिर में चला गया था, जहां भालू काफी देर तक भगवान शिव के मंदिर में रहा, परिक्रमा भी की और नंदी के पास कुछ देर तक बैठ गया। तब भी सोशल मीडिया पर उसे भगवान का भक्त कहा गया। इसका लेकर वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आया।

भालू वायरल वीडियो, आबूरोड सदर थाना भालू, राजस्थान वाइल्डलाइफ न्यूज, मंदिर में भालू, आबूरोड थाना परिसर भालू, भालू मंदिर में घुसा, आबूरोड पुलिस थाना घटना

अब शंकराचार्य ने भी नरेश मीणा को दिया समर्थन, कहा मेरे कहने पर एक बार वोट दो! जानिए क्यों?

एक हजार CCTV खंगाले तब खुला डबल मर्डर कांड, फिर आरोपियों का पुलिस ने किया बुरा हाल

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!