आरोपियों को पहनाई नाइटी, फिर आधा गंजा कर निकाला जुलूस, पुलिस के इकबाल ने लूट लिया दिल

Spread the loveसीकर : राजस्थान के सीकर में नंदी के साथ क्रूरता बरतने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की कार्रवाई ने लोगों का दिल लूट लिया। इस दौरान पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यहीं नहीं उन्हें आधा गंजा कर महिलाओं की नाइटी पहना कर सरेआम उनका जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर बेहद शर्मिंदा होते हुए गुजर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स सीकर पुलिस के इकबाल को लेकर जमकर तारीफें कर रहे हैं। यह भी पढ़ें : टोंक पुलिस का भौकाल रूप देखकर, … Continue reading आरोपियों को पहनाई नाइटी, फिर आधा गंजा कर निकाला जुलूस, पुलिस के इकबाल ने लूट लिया दिल