आरोपियों को पहनाई नाइटी, फिर आधा गंजा कर निकाला जुलूस, पुलिस के इकबाल ने लूट लिया दिल
सीकर : राजस्थान के सीकर में नंदी के साथ क्रूरता बरतने वाले आरोपियों के साथ पुलिस की कार्रवाई ने लोगों का दिल लूट लिया। इस दौरान पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। यहीं नहीं उन्हें आधा गंजा कर महिलाओं की नाइटी पहना कर सरेआम उनका जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर बेहद शर्मिंदा होते हुए गुजर रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया यूजर्स सीकर पुलिस के इकबाल को लेकर जमकर तारीफें कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : टोंक पुलिस का भौकाल रूप देखकर, लोग बोले ‘टोंक पुलिस जिंदाबाद’, जानिए मामला
आरोपियों को पहनाई नाइटी, फिर आधा गंजा कर निकाला जुलूस
सीकर के नेछवा इलाके में नंदी के साथ क्रूरता बरत कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपी प्रेमचंद बावरी और शिवराज बावरी को गिरफ्तार किया। इस मामले को लेकर गौ सेवकों ने चेतावनी देकर पुलिस से आरोपियों के खिलाफ यूपी टाइल में कार्रवाई करने की मांग की थी। इसको लेकर पुलिस ने भी गौ सेवकों की बात रखते हुए आरोपियों का ठीक वैसा ही हाल किया। दोनों आरोपियों को आधा गंजा कर दिया गया, उसके बाद उन्हें महिलाओं की नाइटी पहना कर जुलूस निकाला गया। इस जुलूस को देखकर आमजन और गौ सेवक बेहद खुश नजर आए। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा हैं। बता दें कि नंदी को बोलेरो गाड़ी से क्रूरता पूर्वक कुचलने की घटना से लोगों में गुस्सा उबाल पर था।
यह भी पढ़े : रावण के पुतले का दहन नहीं, बल्कि पैरों से रौंदा गया, जानिए कहा मनाई अनूठी परम्परा
आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
इस मामले को लेकर गाडोदा शिव मठ धाम के महंत महावीर जती महाराज ने गहरा रोष प्रकट करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में नामजद मामला दर्ज करवाया था। इस दौरान गौ सेवकों ने 2 अक्टूबर को दोपहर 4 बजे तक का समय देकर पुलिस से यूपी स्टाइल में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। इधर, आरोपियों की गिरफ्तार के बाद भी लोगों का गुस्सा नहीं थम रहा हैं। गौ सेवकों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।
यह भी पढ़ें : राजू कलाकार की छुट्टी कर देगा यह बच्चा! क्यों तहलका मचा रहा है रोहित का वीडियो
नंदी को बार-बार कुचलकर मार दिया था
बता दें कि सीकर जिले के नेछवा में 1 अक्टूबर की शाम को प्रेमचंद और शिवराज बावरी ने एक नंदी को दौड़ा-दौड़ा कर टक्कर मारी। इसके बाद जब नंदी घायल होकर गिर गया, तो आरोपियों ने गाड़ी से निर्ममता से कई बार कुचला और जब तक कुचलते रहे, जब तक की नंदी की मौत नहीं हुई। इस घटना का सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हुआ। जिस पर लोगों ने अपना गहरा गुस्सा व्यक्त किया था।
यह भी पढ़े : विशालकाय चमगादड़ जिसकी शक्ल लोमडी जैसी! जिसने भी देखा रोंगेट हुए खडे़
नंदी को दौड़ाया और फिर उसे गाड़ी से कुचल दिया, बोलेरो चालक ने की कू्रता की हदें पार
