स्कूटी सवार को थार ने टक्कर से उड़ा दिया हवा में, हैरान कर देगा Video

स्कूटी सवार को थार ने टक्कर से उड़ा दिया हवा में, हैरान कर देगा Video
Spread the love

टोंक ( रवि सैनी ) : राजस्थान के टोंक में तेज रफ्तार के कहर का एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है, इसे देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे। इस दौरान टोंक शहर में एक ब्लैक रंग की थार गाड़ी ने स्कूटी सवार को तेज टक्कर मार कर उड़ा दिया। स्कूटी सवार डिवाइडर से सड़क क्रॉस कर रहा था। इस बीच यह हादसा हुआ। हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी सवार युवक 5 फीट ऊपर उछल गया। घटना में स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि युवक को मामूली चोटे आई।

यह भी पढ़ें : मंत्री मदन दिलावर को सबके सामने सुना दिया ग्रामीण ने, सबकी खोल कर रख दी पोल, जानिए क्यों

रोड क्रॉस करते ही गाड़ी ने मार दी जोरदार टक्कर

टोंक शहर में बीती रात इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें शहर के बड़ा तख्ता क्षेत्र में एक युवक स्कूटी से डिवाइडर के बीच कट से रोड क्रॉस कर रहा था। इस बीच गलत साइड से सामने से तेज गति से आ रही एक ब्लैक कलर की थार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार युवक करीब 5 फीट तक हवा में उछला और नीचे सड़क पर गिर पड़ा। इधर, भीषण टक्कर में युवक की स्कूटी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद गाड़ी चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, सोशल मीडिया पर घटना का सीसी टीवी फुटेज वायरल होने के बाद लोगों में जमकर चर्चा है।

यह भी पढ़ें : बम से दरगाह और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी! पुलिस ने सारा छान मारा, जानिए क्या मिला

स्कूटी

पुलिस ने गाड़ी को किया जब्त

इधर, सीसीटीवी फुटेज आने के बाद कोतवाली थाना पुलिस एक्शन में आ गई। थाना प्रभारी भंवर लाल वैष्णव ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद ब्लैक रंग की थार गाड़ी को जब्त लिया गया है, लेकिन घटना में घायल होने वाले युवक ने फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं दी है। उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, जो लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर दुर्घटना करते रहते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और नियंत्रित गति से वाहन चलाएं। इसमें दूसरों और खुद की भी जान की हिफाजत करें।

टोंक स्कूटी एक्सीडेंट, टोंक थार एक्सीडेंट, Tonk accident news,Tonk CCTV accident,Tonk scooty accident

गिद्ध के विशाल पंख को देखकर लोग हुए हैरान, जानिए कहां मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!