तहसीलदार ने इंश्योरेंस ब्रांच को कर दिया सीज, जानिए कार्रवाई से क्यों मचा हड़कंप

तहसीलदार ने इंश्योरेंस ब्रांच को कर दिया सीज, जानिए कार्रवाई से क्यों मचा हड़कंप
Spread the love

जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी) : राजस्थान के जैसलमेर में न्यायालय के आदेश के बाद यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ब्रांच को बुधवार को कुर्क किया गया है। दरअसल, यह मामला जैसलमेर शहर के सोनार दुर्ग की पार्किंग लिंक रोड पर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की ब्रांच का है। इसको लेकर 10 मार्च 2025 को को अधिकरण पारिवारिक न्यायालय MACT के प्रकरण में न्यायलय ने 79/2024 श्वेता बिस्सा बनाम अमीन खान व 80/ 2024 जितेंद्र बिस्सा बनाम अमीन खान के मामले में कार्रवाई की गई।

पर्यटकों की फंसी गाड़ी के समीप बैठ गया खूंखार टाइगर, हलक में फंस गई जान, जानिए फिर क्या हुआ?

तहसीलदार ने बैंक पहुंचकर किया सीज

16 अक्टूबर 2025 को जैसलमेर उपखंड एवं मजिस्ट्रेट अधिकारी को बैंक की कुर्की का वारंट जारी किया था। उपखंड अधिकारी के आदेश की पालना में तहसीलदार राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची, जहां कम्पनी के भवन उसमें रखे फर्नीचर, टेबल,कुर्सी, अलमारी, कंप्यूटर,प्रिंटर, स्टेशनरी सहित सामान को यथास्थिति में भवन में रखते हुए भवन को सीज कर नोटिस चस्पा कर लिया गया है। कुर्की की हुई इस कार्रवाई के बाद तहसीलदार से जहां बात करने की कोशिश की गई लेकिन वे सवालों स बचते हुए नजर आए और मौके से रवाना हो गए।

अब शंकराचार्य ने भी नरेश मीणा को दिया समर्थन, कहा मेरे कहने पर एक बार वोट दो! जानिए क्यों?

बैंक ने दो मामलों में नहीं दिया था क्लेम

इस मामले में श्वेता बिस्सा बनाम अमीन खान मामले में बैंक पर जहां 7,61, 553 रुपये का क्लेम नहीं देने का आरोप लगाया गया है। वही मोटरयान दुर्घटना के मामले में जितेंद्र बिस्सा बनाम अमीन खान मामले में बैंक ने 11,32,581 रुपए नहीं चुकाए हैं। अधिकरण पारिवारिक न्यायालय (MACT) ने दोनों मामलों की सुनवाई के बाद जैसलमेर उपखंड अधिकारी सक्षम गोयल को आदेश दिया था और उपखंड अधिकारी द्वारा तहसीलदार को आदेश देने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

जैसलमेर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ब्रांच, जैसलमेर तहसीलदार कार्रवाई, न्यायालय आदेश पर ब्रांच कुर्की, MACT कोर्ट आदेश जैसलमेर, इंश्योरेंस क्लेम विवाद

हीरालाल नागर के गुस्से के आगेे कांप गया JEN, अब नहीं बचोगे तुम, जानिए क्यों आया मंत्री को गुस्सा

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!