सनी देओल की बॉर्डर 2 का गाना लॉन्च, जैसलमेर में हुआ भव्य कार्यक्रम, देखिए Video और Photos
जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी) : बॉलीवुड स्टार सनी देओल (Film Star Sunny Deol) की चर्चित बॉर्डर फिल्म फिर से नए अंदाज में सामने आ रही है। इसको लेकर राजस्थान के जैसलमेर में सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ (Border-2 Movie) फिल्म का गाना ‘घर कब आओगे’ लॉन्च किया गया। इस दौरान जैसलमेर की प्रसिद्ध तनोट माता मंदिर परिसर में भव्य आतिशबाजी के साथ इस गाने की लांचिंग की गई। इस कार्यक्रम में बीएसएफ के जवान भी मौजूद थे। इधर, 30 साल पुराना गाना लांच होने के दौरान बॉलीवुड स्टार सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र (Star Dharmendra) को लेकर भावुक नजर आए। इस दौरान सनी देओल ने अपना डायलॉग बोलते हुए कहा की आवाज लाहौर तक जानी चाहिए। इसे सुनकर बीएसएफ के जवानों ने जमकर तालियां बजाई।
यह भी पढ़ें : चौमूं बवाल के बाद यूपी स्टाइल में बुलडोजर एक्शन! भारी मात्रा में पुलिस बल और तोड़े जा रहे है अतिक्रमण
स्टार सनी देओल ने पिता धर्मेंद्र को यादकर हुए भावुक
इस दौरान ‘बोर्डर 2’ गाने की लांचिंग के दौरान सनी देओल ने मंच से अपने पिता धर्मेंद्र देओल को याद किया। उन्होंने कहा- जब मैं एक्टर बना, तब मैंने तय किया था कि मैं भी पापा की तरह ही फिल्में करूंगा। सनी देओल ने कहा- मुझे अंदाजा नहीं था कि मेरी फिल्मों से युवाओं को इतना कॉन्फिडेंस मिलेगा कि वो सेना में भर्ती होने का फैसला कर लेंगे। उन्होंने भावुक अंदाज में कहा- मैं ज्यादा कुछ नहीं कह पाऊंगा, क्योंकि इस वक्त मेरा दिमाग थोड़ा हिला हुआ है। इसके बाद सनी देओल पूरे जोश में तेज आवाज में बोले-आवाज कहां तक पहुंचनी चाहिए… लाहौर तक। उनके इस डायलॉग पर कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा।
यह भी पढ़ें : टोंक में आखिर क्यों आया इतना विस्फोटक सामान? एनआईए अब खोलने जा रही है बड़ा राज!

तनोट माता मंदिर के सामने आयोजित हुआ भव्य आयोजन
इससे पहले तनोट माता मंदिर के सामने बने एम्फीथिएटर में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर के आईजी एम.एल. गर्ग की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जैसलमेर बीएसएफ साउथ और नार्थ डीआईजी के सहित तमाम अधिकारी एवं जवानो और उनके परिजन भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में टी-सीरीज के भूषण कुमार, निधि दत्ता, अभिनेता सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी, सिंगर सोनू निगम (Singer Sonu Nigam)सहित अन्य स्टार कास्ट ने धमाकेदार एंट्री कर कार्यक्रम शिरकत की। इस दौरान बॉर्डर 2 की स्टार कास्ट टीम के समक्ष सीमा सुरक्षा बल सुर फनकारों ने “संदेशे आते है” एवं स्थानीय लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी सेलिब्रिटिस के साथ साथ वहाँ उपस्थित जवानों और उनके परिजनों को भावविभोर कर दिया।

अर्द्ध नग्न होकर कलेक्ट्रेट में बैठा सरकारी कर्मचारी, वजह सुनोगे तो हो जाओगे हैरान, देखिए Video
