महिला विधायकों पर स्पीकर की….नजर! यह क्या बोल बैठे डोटासरा?

महिला विधायकों पर स्पीकर की….नजर! यह क्या बोल बैठे डोटासरा?
Spread the love

Govind singh Dotasara जयपुर : राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में एक्स्ट्रा कैमरा लगाए जाने पर कांग्रेस ने बवाल मचा रखा है। इस बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का एक बड़ा बयान सामने आया हैं। जिसने राजस्थान की सियासत में हडकम्प मचा दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) पर बड़ा ही गंभीर आरोप लगाया हैं। जिससे सियासी गलियारों में टेंपरेचर लेवल हाई हो गया है। दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा स्पीकर रेस्ट रूम में बैठकर कांग्रेस की महिला विधायकों को देखते हैं।

पढ़िए -: अंडरवियर में छुपाया करोड़ों रुपए का सोना! हैरान कर देगी खबर

महिला विधायकों पर स्पीकर की नजर – डोटासरा

मानसून सत्र के दौरान एक्स्ट्रा कैमरे लगाए जाने को लेकर लगातार बवाल बढ़ता जा रहा है। इस दौरान शनिवार को विधानसभा स्पीकर को लेकर दिए गए डोटासरा के बयान ने प्रदेश की सियासत में भूचाल ला दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि स्पीकर साहब! रेस्ट रूम में बैठकर महिला विधायकों को देखते हैं, उनके कपड़े देखते हैं, देखते है कि कैसी स्थिति मेें बैठी है। विधानसभा अध्यक्ष का फोकस महिला विधायकों पर होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा स्पीकर यह देखते हैं कि महिलाएं क्या बातें कर रही है? डोटासरा ने यह बयान कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की मौजूदगी में लगाया है।

पढ़िए :- नरेश मीणा बोले, मुझे मारने की सुपारी दी जा रही है! किनके नाम गिनाएं?

स्पीकर की हरकत को शर्मनाक बताया, कहा डूबकर मर जाना चाहिए

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि यह बड़ी शर्मनाक बात है कि एक संवैधानिक पद पर बैठा हुआ आदमी, हमारी प्रतिपक्ष की बहनों पर कैमरे लगाकर अपने रेस्ट रूम में एक्सेस अपने पास रखता है और महिलाओं पर अपना फोकस रखता हैं। उन्होंने कहा कि डूब के मर जाना चाहिए, ऐसे व्यक्ति को। बता दें कि विधानसभा में लगाए गए एक्स्ट्रा कैमरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली राज्यपाल से भी मिले और उन्होंने विधानसभा को सील कर उसकी जांच करवाने की मांग की।

पढ़िए :- भगवान शिव के मंदिर मेें पूजा करने पहुंचा भालू! “जय महादेव” के लगे जयकारे

एक्सट्रा कैमरे लगाने का गहलोत ने बताया अपराध

इधर, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान स्पीकर पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बहुत सीरियस मामला है, उसमें जूली साहब अगर गए भी हैं राज्यपाल के पास में, आप बताइए दो कैमरा एक्स्ट्रा लगा दिए और उसका जो कंट्रोल सिस्टम है वो स्पीकर साहब ने अपने चैंबर में रखा है, खाली वो खुद देख सकते हैं या उनका प्राइवेट सेक्रेटरी देख सकता है। ये तो बहुत बड़ा क्राइम किया गया है। इसको तो जांच होनी चाहिए। आप को क्या अधिकार है?

नरेश मीणा बोले, मुझे मारने की सुपारी दी जा रही है! किनके नाम गिनाएं?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!