चलती बस में सांप….लोगों की अटक गई सांसे, फिर यूं हुआ घटनाक्रम

चलती बस में सांप….लोगों की अटक गई सांसे, फिर यूं हुआ घटनाक्रम
Spread the love

कोटा : राजस्थान के कोटा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक स्टूडेंट से भरी बस में अचानक 7 फीट का लंबा सांप आ गया। यह सांप चलती बस के कांच पर नजर आया। इसे देखकर बस चालक के भी हाथ पैर फूल गए। बस में बैठे स्टूडेंट में भी खलबली मच गई। इस दौरान बस चालक ने तुरंत बस को रोककर साइड में लगाया। बाद में स्नेक कैचर ने मौके पर पहुंचकर सांप को रेस्क्यू किया, तब जाकर बस चालक ने राहत की सांस ली।

चलती बस के कांच पर दिखा 7 फीट लंबा सांप

हैरान कर देने वाली यह घटना कोटा के विज्ञान नगर इलाके की है। जहां एक बस स्टूडेंट्स को रानपुरा में एक काॅलेज छोड़ने जा रही थी। इस बीच विज्ञान नगर पुलिया के समीप अचानक चलती बस के कांच पर 7 फीट लंबा सांप नजर आया। यह नजारा देखते ही स्टूडेंट में खलबली मच गई। वहीं ड्राइवर भी कांप उठा। उसने सूझबूझ के साथ बस को रोककर साइड में लगाया। इस दौरान वहां जमा हुए लोगों ने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा को इस मामले की सूचना दी। जिस पर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने सांप का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित जंगलों में छुड़वाया।

सांप को देखकर ड्राइवर के छूटे पसीने

स्नेक कैचर ने बताया कि यह धामन प्रजाति का था। इधर, ड्राइवर ने बताया कि वह स्टूडेंट को छोड़ने कॉलेज लेकर जा रहा था। इस बीच बस के कांच पर एक लंबा सांप दिखाई दिया। इसको देखकर बस में मौजूद स्टूडेंट और वह भी बुरी तरह भयभीत हो गया, लेकिन उसने बस को धीरे से साइड में किया। इसके बाद स्टूडेंट को निकाल कर दूसरी बस में शिफ्ट किया। बाद में लोगों ने जब स्नेक कैचर को इसकी जानकारी दी, तब जाकर सांप का रेस्क्यू किया गया।

मध्यप्रदेश के दम्पति की बच्ची की मौत, तो SDM बने देवदूत, अब हो रही है तारीफ

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!