चाची को अकेली देखकर भतीजे की बिगड़ी नीयत, बात बिगड़ी तो कर दी खौफनाक वारदात

चाची को अकेली देखकर भतीजे की बिगड़ी नीयत, बात बिगड़ी तो कर दी खौफनाक वारदात
Spread the love

बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में रिश्तों को कलंकित और शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है, जहां इस खौफनाक वारदात को सुनकर आपका दिल भी दहल जाएगा। दरअसल, एक युवक ने अपनी ही चाची की निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में जांच के बाद खुलासा हुआ कि डिश ठीक करने के बहाने आया भतीजे (जेठूथा) की अपनी चाची को देखकर नियत बिगड़ गई और उसने रेप करने की कोशिश की, लेकिन जब चाची ने विरोध किया तो उसने क्रिकेट के बेट से मार मार कर महिला की निर्मम हत्या कर डाली।

भीषण आग में लाखों रुपए की मशीनें जलकर खाक, जानिए कैसे हुआ हादसा

चाची को अकेले पाकर जेठूथा की बिगड़ी नियत

हैरान कर देने वाला यह मामला बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां भंवार गांव में एक महिला ममता की गत 6 अक्टूबर को निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी मदन लाल को दबोच लिया है। पूछताछ में पुलिस के सामने आया कि आरोपी 6 अक्टूबर को आरोपी मदनलाल अपनी चाची ममता के घर डिश ठीक करने के बहाने गया, जहां अपनी चाची को अकेली देखकर उसकी नियत बिगड़ गई और उसने रेप करने की कोशिश की। इस पर उसक चाची ने जब उसका विरोध किया, तो पकड़े जाने के डर से आरोपी ने कमरे में रखा हुआ क्रिकेट का बल्ला से चाची के सिर पर ताबड़तोड़ वारकर उसकी निमर्म हत्या कर दी।

ज्ञानदेव आहूजा ने सीएम और बीजेपी चीफ को दी चुनौती! नौसिखिया मुझे नहीं निकाल सकते

वारदात के बाद बल्ले को धोया और खेत में छुपा दिया

बाड़मेर के एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के अनुसार वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी उस बेट को लेकर अपने घर चला गया। वहां उसने खून से सने हुए कपड़े और बेट को धोया। इसके बाद आरोपी ने खेत में उन्हें छुपा दिया। इसके बाद आरोपी परिजनों के बीच में आकर इस तरह व्यवहार करने लगा, जैसे उसने कुछ नहीं किया हो। इस दौरान पुलिस ने मामले की कड़ी से कड़ी जोड़कर जांच शुरू की, तो आरोपी मदनलाल पर शंका हुई। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर सख्ती दिखाई, तो उसने सारा राज खोल दिया। इधर, कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर सौंप दिया है।

डाॅक्टर की रोगी के परिजन से हुई ऐसी बहस! फिर डाॅक्टर की हुई मौत, हैरान कर देगी खबर

सचिन पायलट के खास सांसद ने गहलोत के सामने किया तंज, गहलोत भी हो गए पानी-पानी

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!