SDM राजेश सुवालका से मांगी 3 करोड़ की फिरौती! कहा, नहीं तो मार दूंगा गोली, जानिए पूरा मामला
SDM Rajesh Suwalka News : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एसडीएम राजेश सुवालका के साथ सनसनी फैला देना वाला मामला सामने आया हैं। इस दौरान कपासन के एसडीएम राजेश सुवालका को जान से मारने की धमकी मिलने की बात सामने आई है। उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति ने भीलवाड़ा स्थित उनके आवास पर सादे कागज पर लिखे पत्र में गोली मारने की धमकी दी हैं। अज्ञात आरोपी ने धमकी भरे लहजे में लिखा है कि अगर 3 करोड़ नहीं दिए, तो वह गोली से मार देगा। इधर, हैरान करने वाली इस घटना के बाद प्रशासनिक गलियारों में हडकम्प मच गया है।
यह भी पढ़ें : कौन है, मोरपाल सुमन, जिन्हें बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार, जानिए अब क्या रहेगी सियासी समीकरण
3 करोड़ रुपए नहीं देने पर गोली मारने की धमकी
हैरान करने वाली यह घटना चित्तौड़गढ़ जिले के एसडीएम राजेश सुवालका के भीलवाड़ा स्थित आवास पर सामने आई, जहां किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक सादे कागज पर लिखकर उन्हें धमकी दी है। इधर, एसडीएम राजेश सुवालका को धमकी देने के मामले से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अज्ञात व्यक्ति ने एक सादे कागज पर एसडीएम राजेश सुवालका को गोली मारने की बात कही है। इसमें कहा है कि अगर 3 करोड़ रुपए नहीं दिए, तो वह गोली मार देगा। इधर, धमकी भरे पत्र मिलने के बाद एसडीएम राजेश सुवालका के परिजन काफी चिंतित हैं।
यह भी पढ़ें : नरेश मीणा बोले, पांच दिनों से फोन नहीं उठा रहा है, बड़ी गडबड़ हो गई, जानिए ऐसा क्यों कहा?
एसडीएम राजेश सुवालका के पिता ने कराया मामला दर्ज
भीलवाड़ा के सुभाष नगर थाना क्षेत्र में स्थित एसडीएम राजेश सुवालका का निवास हैं, जहां उनके पिता रामकिशन सुवालका सहित परिजन रहते हैं। अज्ञात व्यक्ति की ओर से लिखा गया यह धमकी भर पत्र जैसे ही परिजनों को मिला, तो वहां हडकम्प मच गया। परिजनों ने इसकी तत्काल सूचना एसडीएम राजेश सुवालका को दी। पत्र में अज्ञात व्यक्ति ने 3 करोड रुपए की मांग की है। इधर, मामले को लेकर एसडीएम राजेश सुवालका के पिता रामकिशन सुवालका ने सुभाष नगर पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वही सुभाष नगर पुलिस भी मामले की जांच को लेकर जुट गई है।
चित्तौड़गढ़ एसडीएम राजेश सुवालका, SDM Rajesh Suwalka News, भीलवाड़ा धमकी मामला, कपासन एसडीएम को धमकी, Rajasthan SDM Threat Case, 3 करोड़ की रंगदारी मांग, गोली मारने की धमकी राजस्थान, राजेश सुवालका धमकी पत्र, Bhilwara Police Investigation, Chittorgarh Latest News,SDM Threat Letter News
यह भी पढ़ें : अंता में वसुंधरा राजे की पसंद का होगा उम्मीदवार! जानिए कब करेगी बीजेपी घोषणा
दो किन्नरों समूहों में लाठियां और चली हाॅकी! व्यापारी भी देखकर घबरा गए
