गिद्ध के विशाल पंख को देखकर लोग हुए हैरान, जानिए कहां मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध
सवाई माधोपुर : राजस्थान में कई दुर्लभ पक्षियों के आने के कई मामले सामने आए हैं। इस बीच सवाई माधोपुर जिले में एक अनूठा मामला सामने आया है, जहां एक बड़ा गिद्ध घायल अवस्था में मिला। जिसके पंख की लंबाई 3.1 मीटर है। बड़े पंख वाला गिद्ध को देखकर लोगों में चर्चा का विषय बन गया है। यह गिद्ध घायल होकर गिरा हुआ था, जिसे एक सर्प मित्र ने मौके पर पहुंच कर बचा लिया बताया जाता है। यह गिद्ध दुर्लभ सिनेरियस प्रजाति का है। सोशल मीडिया पर अब इस गिद्ध की तस्वीर काफी चर्चा में है।
यह भी पढ़ें : बम से दरगाह और कलेक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी! पुलिस ने सारा छान मारा, जानिए क्या मिला
3.1 मीटर फैलाव वाले पंखों का गिद्ध दिखा
हैरान कर देने वाला यह मामला सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी से सामने आया है, जहां नया गांव में एक बड़े पंखों वाला गिद्ध दिखाई दिया, जो घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। इस गिद्ध को देखकर एक बार तो लोगों में भय व्याप्त हो गया। लोग उसके पास जाने से कतरने लगे, लेकिन उसकी घायल अवस्था को देखकर लोग उसके पास पहुंचे। इस दौरान लोगों ने एक सर्प मित्र को मामले की सूचना दी। इस पर सर्प मित्र रवि मौके पर पहुंचा और उसने गिद्ध को बचा लिया। इस गिद्ध के पंखों की लंबाई लोगों को हैरान कर देने वाली थी। उसके पंखों का फैलाव 3.1 मीटर तक हैं। यह एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध है, जो लुप्त होने की कगार पर है।
यह भी पढ़ें : स्कार्पियों कार नदी में गिरी, हादसे में 2 की मौत और 5 जने घायल, गूगल मेप की वजह से हुआ हादसा
अजमेर में भी मिला था हिमालयन गिद्ध
बता दें कि अजमेर जिले के पीसांगन में बीते दिनों एक विशाल का एक गिद्ध का रेस्क्यू किया गया। इसके आकार को लेकर यह गिद्ध सोशल मीडिया में चर्चा का विषय रहा। यह गिद्ध हिमालय क्षेत्र से भटककर अजमेर पहुंच गया था, जिसे हिमालयन ग्रीफान गिद्ध कहा जाता है। इसके पंखों की चौड़ाई 7 फीट तक होती है। इसके अलावा इसका वजन 9 से 12 किलोग्राम तक होता है। इस गिद्ध को परीक्षण करने के बाद जयपुर भेजा गया है, जहां उसे फिर से हिमालय क्षेत्र में छोड़े जाने के प्रयास किए जाएंगे।
सवाई माधोपुर गिद्ध, 3.1 मीटर पंखों वाला गिद्ध, राजस्थान में दुर्लभ गिद्ध, सिनेरियस गिद्ध सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी गिद्ध रेस्क्यू, बड़ा गिद्ध मिला राजस्थान
मंत्री मदन दिलावर को सबके सामने सुना दिया ग्रामीण ने, सबकी खोल कर रख दी पोल, जानिए क्यों
