सचिन पायलट के खास सांसद ने गहलोत के सामने किया तंज, गहलोत भी हो गए पानी-पानी

सचिन पायलट के खास सांसद ने गहलोत के सामने किया तंज, गहलोत भी हो गए पानी-पानी
Spread the love

✍️ मनीष बागड़ी

भीलवाड़ा/जयपुर : राजस्थान में अगली बार कांग्रेस की तरफ से सीएम का दावेदार कौन होगा? इसको लेकर सियासी गलियारों में लगातार चर्चा बनी रहती है। इस बीच सचिन पायलट के खास और दौसा के सांसद मुरारी लाल मीणा के बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया हैं। दरअसल, उन्होंने पूर्व सीएम अशोक गहलोत की मौजूदगी में मंच पर गहलोत को चुभने वाली बात कह डाली। जिसको सुनकर एक बात तो मंच पर बैठे सचिन पायलट भी मंद मंद मुस्कुराते नजर आए। इधर, सियासत में जानकार लोग इस बयान को गहलोत पर तंज कसने से जोड़कर देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भीषण आग में लाखों रुपए की मशीनें जलकर खाक, जानिए कैसे हुआ हादसा

गहलोत का नाम लिए बगैर, कहा आजकल के नेता कुर्सी से चुपके रहते हैं

दरअसल, भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर की जन्म शताब्दी के मौके पर मूर्ति अनावरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और सांसद मुरारी लाल मीणा भी कार्यक्रम में आए। कार्यक्रम में सांसद मुरारी लाल ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए गहलोत पर तंज कस दिया। इसमें उन्होंने कहा कि शिवचरण माथुर ऐसे नेता थे, जिन्होंने जरा सी गलती होने पर, दो बार सीएम पद इस्तीफा दे दिया,

यह भी पढ़ें : एसीबी ने किया बड़ा धमका! 15 हजार रुपए की रिश्वत के साथ यूं दबोचा जाल में

लेकिन देखिए आजकल की राजनीति में कितना बदलाव आ गया है कि अभी के नेता तो ऐसे हैं कि जो कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं। मुरारी लाल मीणा के इस तंज से एक बार तो मंच पर सभी लोग हतप्रभ रह गए। वहीं सचिन पायलट भी इस दौरान मंद मंद मुस्कुराते हुए नजर आए। सियासत में मुरारी लाल का यह तंज अशोक गहलोत की तरफ माना जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें : ज्ञानदेव आहूजा ने सीएम और बीजेपी चीफ को दी चुनौती! नौसिखिया मुझे नहीं निकाल सकते

बीजेपी ने वीडियो शेयर गहलोत पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के जनशताब्दी समारोह में आयोजित कार्यक्रम में मुरारी लाल मीणा के इस तंज के कारण सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। सियासत में उनका यह बयान अशोक गहलोत पर माना जा रहा। इधर, सियासी गलियारों में यह कयास है कि गहलोत चैथी बार सीएम बनने का दावा पेश कर सकते हैं। इस बीच बीजेपी भी अब मुरारी लाल मीणा के तंज को लेकर गहलोत पर निशाना साध रही है। इसको लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने मुरारी लाल मीणा के इस तंज का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं।

यह भी पढ़ें : हीरालाल नागर ने बच्चे को दिए मोबाइल नम्बर, ‘खई भी बात हो म्हने फोन कर दिजे’, देखिए Video

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!