रोडवेज बस बनी भीषण आग का गोला, रूह कंपा देगी यह तस्वीर

रोडवेज बस बनी भीषण आग का गोला, रूह कंपा देगी यह तस्वीर
Spread the love

कोटा : राजस्थान के कोटा में एक चलती रोडवेज बस भीषण आग का गोला बन गई। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। रोंगटे खड़े कर देने वाला यह हादसा रविवार सुबह देखने को मिला, जब अजमेर से आ रही रोडवेज बस कोटा के समय पहुंची तो अचानक रोडवेज बस आग की लपटों से घिर गई। इस दौरान जलती हुई रोडवेज बस के नजारे को देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। सूचना पर पहुंची दमकल ने जब आग बुझाने का प्रयास किया, तो तब तक रोडवेज बस पूरी तरह खाक और कबाड़ में तब्दील हो चुकी थी।

यह भी पढ़ें : ऐसी लड़कियों से पीछा छुड़वा ले तो अच्छा होगा, कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष ने क्यों दी सलाह

चलती रोडवेज बनी आग का गोला

जानकारी के अनुसार राजस्थान रोडवेज की बस अजमेर से यात्रियों को लेकर रवाना हुई। इस बीच कोटा बूंदी रोड पर टाउनशिप के समीप अचानक बस में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी बस को अपने आगोश में ले लिया। घटना के समय बस में करीब 50 यात्री सवार थे। आग की बढ़ती लपटों को देखकर बस कंडक्टर और चालक ने तत्काल यात्रियों को नीचे उतारा, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान भीषण आग ने पूरे बस को इस कदर आगोश में ले लिया कि बस कुछ ही समय में जलकर पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गई।

यह भी पढ़ें : पैसे रखने के खोला गल्ला तो, सामने खड़ा हुआ कोबरा सांप, फिर…

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा

रोडवेज बस में भीषण आपको देखकर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनसनी फैल गई। इससे यातायात प्रवाहित हुआ। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने स्थिति पर नियंत्रण किया। इधर, अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, जहां उन्होंने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण लगता थी कि बस पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि बस में उस समय कोई भी यात्री नहीं था, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता।

 

यह भी पढ़ें : अंडर गारमेंट्स में स्मार्ट वाॅच छिपाकर पहुंचा एग्जाम देने, फिर ऐसे पकड़ा मुन्ना भाई को

ऐसी लड़कियों से पीछा छुड़वा ले तो अच्छा होगा, कर्मचारी चयन बोर्ड अध्यक्ष ने क्यों दी सलाह

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!