रोड़वेज बस में अचानक हुआ तेज ब्लास्ट, यात्री खिड़कियां से कूद पड़े, देखिए Video
अजमेर (दिनेश गहलोत) : राजस्थान के अजमेर में गुरुवार को एक रोडवेज बस में अचानक साइलेंसर ब्लास्ट होने से तेज धमाका हुआ। रोड़वेज बस में तेज धमाके के कारण यात्रियों में खलबली मच गई, यात्री घबराकर अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूद पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। रोड़वेज बस में 40 से अधिक यात्री सवार बताए जा रहे थे। इस दौरान बस चालक ने समझदारी से तत्काल इंजन को बंद कर यात्रियों को बाहर निकाला, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
यह भी पढ़ें : लुटेरी दुल्हन ने दो दिन में कर दिया बड़ा कांड, अब पीड़ित परिवार हाथ मल रहा है
रोडवेज बस में अचानक हुआ धमाका, यात्रियों में फैली खलबली
हैरान कर देने वाला यह हादसा अजमेर जिले के किशनगढ़ में हुआ, जहां एक रोडवेज बस में नया शहर स्कूल के बाहर अचानक साइलेंसर फटने से तेज धमाका हुआ। इस दौरान रोड़वेज बस में काफी मात्रा में धुआं उठने लगा। उस समय करीब 40 यात्री सवार थे। यह नजारा देखकर लोगों में कोहराम मच गया। यात्री खिड़कियों से कूद पड़े। वहीं लोगों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और तुरंत रोड़वेज बस यात्रियों को बाहर निकाला गया। इस बीच ड्राइवर ने रोड़वेज बस को किनारे रोका और इंजन को बंद कर दिया, तब तक सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
यह भी पढ़ें : पुलिस की पूछताछ सेे नाराज बदमाशों ने कर दी फायरिंग, घटना से मची सनसनी, जानिए क्या हुआ
साइलेंसर फटने का प्राथमिक माना जा रहा है कारण
रोड़वेज बस में हुए अचानक धमाके से आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई। यात्रियों के साथ आसपास के लोग भी दहशत में दिखाई दिए। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि रोड़वेज बस के साइलेंसर में फटने से यह धुंआ का हुआ। हालांकि इसको लेकर पुख्ता कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। इधर, रोड़वेज प्रबंधन ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं। इस घटना को लेकर लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में लेडी गैंग का अनूठा कारनामा, रात को चुराती हैं जूते चप्पल, देखिए Video
रोडवेज बसों में हादसे की कई घटनाएं आ रही है सामने
राजस्थान रोडवेज में बीते कई दिनों बड़े हादसे से सामने आए हैं। इससे प्रबंधन पर कई बड़े सवाल खड़े हुए हैं। बीते दिनों जयपुर और कोटा में रोडवेज बस के साथ बड़ा अग्निकांड सामने आया। हालांकि समय पर यात्रियों को रोडवेज बसों से बाहर निकाल लिया गया था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान दोनों ही जगह में रोडवेज बस भीषण आग की चपेट में आ गई और धू धू कर बस जलकर खाक हो गई।
अजमेर रोडवेज बस ब्लास्ट, रोडवेज बस धमाका, बस साइलेंसर ब्लास्ट, रोडवेज बस धमाका अजमेर, राजस्थान रोडवेज दुर्घटना, रोड़वेज बस धमाका
डीएसटी पुलिस के भौकाल से कांप गए अपराधी, इन कार्रवाई से टोंक पुलिस ने दिखा दिया एक्शन मूड
