बुजुर्ग महिला के पैरों के पंजे काटने का खुलासा, जानिए आरोपियों क्यों की यह वारदात

बुजुर्ग महिला के पैरों के पंजे काटने का खुलासा, जानिए आरोपियों क्यों की यह वारदात
Spread the love

सवाई माधोपुर : राजस्थान के सवाई माधोपुर में पुलिस ने बुजुर्ग महिला के साथ हैवानियत भरी घटना का सनसनी खेज खुलासा कर दिया है। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के दोनों पैर के पंजे काटने के मामले में पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक महिला भी शामिल हैं। उन्होंने यह वारदात चांदी के कड़े के लालच में की। पुलिस ने बताया कि इसमें एक आरोपी हाल ही में भरतपुर की सेवर जेल से सजा काटकर आया है। जेल से बाहर निकलते ही उसने बुजुर्ग महिला के साथ रोंगटे खड़े कर देने वाली इस वारदात को अंजाम दिया।

हीरालाल नागर को आया ऐसा गुस्सा! सीसी रोड़ को ही उखड़वा दिया जेसीबी से, जानिए क्यों?

बुजुर्ग महिला

आरोपियों तक यूं पहुंची सवाई माधोपुर पुलिस

सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी इलाके में 65 वर्षीय कमला देवी के साथ यह रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई। इस वारदात के बाद पूरे जिले में सनसनी फैल गई। इसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपी राम अवतार और उसकी साथी तनु उर्फ सोनिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद से कमला के मोबाइल फोन से आरोपी के नंबर निकाल कर, उसकी लोकेशन ट्रेस की। जांच में सामने आया कि कमला को फोन कर बुलाने वाला आरोपी राम अवतार उर्फ काडू बैरवा है। इस पर पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ उसकी महिला साथी को भी गिरफ्तार किया है।

सचिन पायलट के खास सांसद ने गहलोत के सामने किया तंज, गहलोत भी हो गए पानी-पानी

जेल से रिहा होते ही कर दी बड़ी वारदात

बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी करने वाले आरोपी राम अवतार को पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी इससे पहले भी भरतपुर की सेवर जेल में सजा काट चुका है। हाल ही में वह जेल से रिहा हुआ, लेकिन उसने फिर से बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पुलिस के अनुसार आरोपी ने बुजुर्ग महिला के डेढ़ किलो चांदी के कड़े लूटने के लालच में इस वारदात को अंजाम दिया। इसमें उसकी महिला साथी तनु उर्फ सोनिया भी साथ थी। पुलिस दोनों आरोपियों से वारदात को लेकर पूछताछ करने में जुटी हुई है।

भीषण हादसा! फिर दहल गया राजस्थान, 200 LPG गैस सिंलेडरों में भयंकर विस्फोट, सुनकर कांप जाओेगे

बुजुर्ग महिला के साथ यह हुई पूरी वारदात

बता दें कि बुजुर्ग महिला कमला देवी निर्माण कार्य में मजदूर का कार्य करती है। गत 5 अक्टूबर को आरोपी राम अवतार ने खुद को ठेकेदार बात कर उसे काम दिलाने की बात कही। इसक बाद कमला को फोन कर 8 अक्टूबर को गंगापुर सिटी बुलाया। आरोपी के फोन के बाद कमला अपनी बहू सीमा और एक अन्य महिला के साथ गंगापुर सिटी पहुंची, जहां आरोपी ने सीमा और एक अन्य महिला को बाइक से बिठाकर दूसरी जगह छोड़ दिया और कमला को बाद में लाने की बात कही। इसके बाद आरोपी ने अपनी साथी तनु उर्फ सोनिया के साथ मिलकर बुजुर्ग महिला के दोनों पैरों के पंजे काट दिए और चांदी के कड़े लूट कर फरार हो गए। इस दौरान खून से लहू लुहान बुजुर्ग महिला पूरी रात झाड़ियां में पड़ी रही।

चाची को अकेली देखकर भतीजे की बिगड़ी नीयत, बात बिगड़ी तो कर दी खौफनाक वारदात

बुजुर्ग महिला के साथ दरिंदगी, मजदूरी के बहाने बुलाकर पैरों के दोनों पंजे काटे, जानिए क्यों?

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!