रावण के पुतले का दहन नहीं, बल्कि पैरों से रौंदा गया, जानिए कहा मनाई अनूठी परम्परा
कोटा : देश में विजयदशमी का पर्व बड़े उल्लास के साथ गुरुवार को मनाया जा रहा है। इसको लेकर देश में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक स्वरूप रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इस बीच कोटा जिले में रावण दहन की ऐसी अनूठी परंपरा है। इसको जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, इस परंपरा में रावण के पुतले का दहन नहीं होता है, बल्कि उस पुतले को पैरों से रौंदा जाता है। यह सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सच है। गुरुवार सुबह नांता में रावण के पुतले को इसी तरह कुचल कर उसका वध किया गया। इस रिपोर्ट में जानिए ऐसी पम्परा कहां और कैसे मनाई जाती है।
यह भी पढ़िए : प्रतिमा विसर्जन में हो गई बड़ी अनहोनी, दो युवतियां समा गई मौत में
जेठी समाज निभाता है, 150 साल पुरानी इस अनूठी परंपरा को
हैरान करने वाली यह परम्परा कोटा के नांता मंे जेठी समाज वर्षों से निभा रहा हैं। इसके तहत विजयादशमी के लिए पुतले का निर्माण किया जाता है। आपको जानकर यह हैरानी होगी कि यह पुतला कागज और लकड़ी से नहीं, बल्कि मिट्टी का बनाया जाता है। इस दौरान जेठी समाज के लोग विजयादशमी के मौके पर अपने पैरों से रावण के पुतले को रोंदते हैं। इसके पीछे समाज की यही भावना है कि बुराई के प्रतीक को इसी तरह पैरों के तले रौंदना चाहिए। जेठी समाज की यह 150 साल पुरानी अनूठी परंपरा लोगों में आकर्षण का केंद्र रहती है। इधर, गुरुवार को मिट्टी से बनाए गए इस पुतले को पैरों से रौंद कर उसका वध किया।
यह भी पढ़े : नरेश मीणा बोले, अपने सगे भाई को मार देते है, उसका गला रेत देते हैं, आखिर ऐसा क्यो कहा?
कोटा में रावण का पुतला बनाएगा विश्व रिकॉर्ड

इधर, कोटा के राष्ट्रीय दशहरा मेला में इस बार 215 फीट ऊंचे रावण का पुतला बनाया गया है। यह अब तक का सर्वाधिक बड़ा पुतला है। इस बार इस पुतले के साथ कोटा का नाम एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा। इससे पहले यह रिकॉर्ड दिल्ली के नाम दर्ज है, जहां 210 फीट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया था, लेकिन इस बार 215 फीट ऊंचे पुतले के साथ कोटा का भी नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा। इसके अलावा 60 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले भी बनाए गए हैं।
यह भी पढ़े : राजू कलाकार की छुट्टी कर देगा यह बच्चा! क्यों तहलका मचा रहा है रोहित का वीडियो
नंदी को दौड़ाया और फिर उसे गाड़ी से कुचल दिया, बोलेरो चालक ने की कू्रता की हदें पार

