पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने SP पर निकाला गुस्सा, कलेक्टर भी देखते रहे गुस्से को, देखिए Video

पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने SP पर निकाला गुस्सा, कलेक्टर भी देखते रहे गुस्से को, देखिए Video
Spread the love

राजसमंद : राजस्थान के राजसमंद में लापता हुए युवक हरीश जोशी का शव कुएं में मिला। अब इस हत्याकांड को लेकर सियासी गलियारों में उबाल आ गया है। इसको लेकर राजसमंद में कलेक्टर अरूण कुमार के सामने पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने वहां की एसपी ममता गुप्ता को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने यहां तक का आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। इस दौरान पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए जमकर खरी खोटी सुनाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि हरीश जोशी हत्याकांड मामले को लेकर वहां के आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है।

यह भी पढ़ें : केकड़ी में दिनदहाड़े फायरिंग, व्यापारी को मारी गोली, दहशत में हो गई दुकानें बंद

कलेक्टर के सामने पूर्व विधायक ने एसपी को सुनाई खरी खोटी

दरअसल राजसमंद में धोइंदा निवासी हरीश जोशी नाम का युवक एक सप्ताह पहले अचानक लापता हो गया। बाद में हरीश जोशी का शव हत्या करने के बाद एक कुएं में तैरता हुआ मिला। इस घटना को लेकर पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी काफी नाराज नजर आए। उन्होंने कलेक्टर की मौजूदगी में एसपी को जमकर खरी खोटी सुनाई। पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने आरोप लगाया कि एसपी साहब जांच को घूमाने का प्रयास कर रही है। पूर्व विधायक ने कहा कि पुलिस ने इस केस में कुछ नहीं किया है। डेड बॉडी पुलिस को नहीं, जनता को मिली हैं, क्या जवाब है पुलिस के पास, क्या कोई मच्छर या मकोड़ा मरा है।

यह भी पढ़ें : भीलवाड़ा में दो श्रमिकों की मौत पर बवाल! 4 पुलिस थानों ने संभाला मोर्चा

संदिग्ध लोगों को 1 घंटे में ही छोड़ दिया पुलिस ने

इस दौरान पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी बेहद आक्रोशित नजर आए। उन्होंने कलेक्टर के सामने कहा कि इस मामले में संदिग्ध लोगों के नाम पुलिस को दे दिए थे, लेकिन पुलिस उन लोगों को 1 घंटे की पूछताछ में छोड़ देती है। पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने एसपी की तरफ इंगित करते हुए कहा कि यह हमें क्या बता रहे हैं। क्या संदिग्ध को 4 घंटे, 10 घंटे तक भी पूछताछ के लिए नहीं रख सकती? पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों से मिली हुई है। इस दौरान पूर्व विधायकों के सवालों का एसपी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाई।

यह भी पढ़ें : सीएम भजनलाल को नही पहचान पाया यह शख्स, जानिए फिर क्या हुआ?

विधायक दीप्ति माहेश्वरी को भी लोगों ने सुनाई थी खरी खोटी

बता दें कि बीते दिनों हरीश जोशी के लापता होने को लेकर लोगों ने धरना प्रदर्शन दिया। इस दौरान भाजपा की विधायक दीप्ति माहेश्वरी मौके पर पहुंची, तो लोगों के आक्रोश का शिकार बन गई। इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हुआ। वीडियो में आक्रोशित लोग कहते हुए नजर आए कि ‘मैडम आप छोटे-मोटे प्रसादी के कार्यक्रमों में तो दौड़ते फिरते हैं, लेकिन आज आमजन के इस मुद्दे को लेकर कोई संभाल नहीं ले रहे हो’। इस दौरान विधायक लोगों के गुस्सा को देखकर शांत होकर उनकी बात सुनती नजर आई।

यह भी पढ़ें : कुत्ते की अंतिम विदाई में उमड़े ग्रामीण, इस वजह से ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ दी विदाई, हैरान कर देगी खबर

पुलिसकर्मी को स्कार्पियों कार ने कुचलने का किया प्रयास, घटना से मच गई सनसनी, देखिए Video

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live