राजेंद्र गुढ़ा बोले, गहलोत सरकार के 90% मंत्री जेल जाने चाहिए! हम सब चोर थे

राजेंद्र गुढ़ा बोले, गहलोत सरकार के 90% मंत्री जेल जाने चाहिए! हम सब चोर थे
Spread the love

जयपुर : गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके उदयपुरवाटी के पूर्व विधायक राजेंद्र गुढ़ा भी अपने विवादित बयानों के कारण काफी चर्चा में रहते हैं। इस बीच उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक ही ईमानदार आदमी है, वह भरत सिंह कुंदनपुर है, उसके मुकाबले मुझे कोई ईमानदार आदमी नहीं दिखाई देता है। उन्होंने पूर्व मंत्री महेश जोशी का जिक्र करते हुए गहलोत सरकार को भी जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि उस एक आदमी को जेल में डाल दिया, बेचारे उसकी क्या गलती थी? उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे (गहलोत सरकार) में तो 90 प्रतिशत मंत्री जेल में जाने चाहिए, क्योंकि सारे चोरी कर रहे थे।

तीन बच्चों की मां भी 120 की स्पीड से घर से भाग रही है, क्या बोल गए बीजेपी विधायक

90 प्रतिशत मंत्री जेल में जाने चाहिए: राजेेंद्र गुढ़ा

राजेंद्र गुढ़ा जयपुर में शहीद स्मारक पर नरेश मीणा के आंदोलन में सहभागीदार होने के कारण काफी चर्चा मंे हैं। इस बीच एक यूट्यूब चैनल से बातचीत का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें उन्होंने कहा कि बेचारे महेश जोशी का क्या कसूर? उस एक अकेले आदमी को जेल में भेज दिया गया। उन्होंने चुटकी लेते हुए यहां तक कह दिया कि गहलोत सरकार का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे तो 90 प्रतिशत मंत्री जेल में जाने चाहिए, सारे चोरी कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि मैं तो खुद उस सरकार में मंत्री रहा हूं। गुढ़ा ने कहा कि मैनें तो विधानसभा में कहा है कि यहां दूध से धुला कोई भी नहीं है। यदि सारे का सारा भ्रष्टाचार खत्म करना है, तो ऊपर से करों।

अधेड़ का काल बनकर आया सांड, 5 फीट उछाला फिर ले ली जान

अफसर पर निशाना, इनकेे तो इनकमिंग ही इनकमिंग रहती है

इंटरव्यू में राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि हमारे तो सारे मंत्री ही चोरी करते हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि बेचारे नेता, तो 5 साल के बाद चुनाव में थोड़ी बहुत भी आउटगोइंग करते हैं। उन्होंने अफसरों पर निशाना साधते हुए कहा कि आईएएस, आईपीएस के हमेशा ही इनकमिंग ही इनकमिंग रहती हैं, आउटगोइंग तो है ही नहीं। उन्होंने कहा कि ईमानदार आदमी तो एक ही है, वह भरत सिंह कुंदनपुर, जो पूरी विधानसभा में ईमानदार है, लेकिन आज वह वेंटिलेटर पर है। बेईमानों से लड़ते लड़ते आज उसे कहां पहुंचा दिया? किसने पहुंचा दिया? उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि उनके अलावा विधानसभा में कोई भी ईमानदार नहीं था।

रावण के इस मंदिर में कल किया जाएगा श्राद्ध, जानिए राजस्थान में कहां है यह परम्परा

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!