Rajasthan : युवक ने की चार-चार शादियां, कोई बस ट्रेन से तो कोई मंडप से हुई फरार, जानिए कैसे हुआ युवक के साथ बड़ा कांड

जोधपुर : राजस्थान के जोधपुर में एक युवक के साथ शादी करवाने के नाम को लेकर बड़ा खेल हो गया। इस दौरान लाखों रुपए गंवानेे के बाद भी वह अभी भी कुंवारा का कुंवारा ही रहा। दरअसल, उसे पड़ोसियों ने शादी करवाने का झांसा दिया और 1 साल के भीतर चार-चार शादियां करवा दी, लेकिन उसकी एक भी दुल्हन नहीं टिकी। कोई बस से, कोई ट्रेन से तो कोई शादी के मंडप से फरार हो गई। इस दौरान आरोपियों ने शादी के नाम पर बेचारे युवक से कुल 3,85,000 हड़प लिए। जब पीड़ित ने पैसे वापस देने की मांग की तो उल्टा उसे जेल भिजवाने की धमकी दे दी। बाद में परेशान होकर पीड़ित युवक ने जोधपुर के लूणी पुलिस थाने में अपने चार पड़ोसियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
कोई दुल्हन बस, ट्रेन से तो कोई शादी के मंडप से फरार हो गई
इस हैरान कर देने वाले मामले में पीड़ित विजेंद्र भारती ने अपने पड़ोसी पप्पू भारती, अमर भारती, भंवरी देवी और राकेश भारती के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इस दौरान आरोपियों ने पीड़ित की शादी करवाने के नाम पर अलग-अलग किश्तों में कुल 3 लाख 85000 ऐंठ लिए, लेकिन पीड़ित के हाथ अभी भी खाली है। पीड़ित ने बताया कि जब उसका पहली बार विवाह हुआ तो लड़की बस से उतर कर फरार हो गई। इसके बाद आरोपियों ने फिर उसकी दूसरी शादी करवाई, तो वह ट्रेन से गायब हो गई। इस बीच आरोपियों ने फिर से विजेंद्र की तीसरी शादी कराई, तो वह शादी के मंडप से फरार हो गई। चैथी लड़की से शादी करवाई गई, तो वह विजेंद्र के साथ जाने के लिए राजी नहीं हुई।
आरोपियों से वापस पैसे मांगे तो फंसाने की धमकी दी
चार-चार शादी होने के बाद भी विजेंद्र के हाथ खाली रहे। एक भी दुल्हन उसके नहीं टिकी। इसको लेकर जब पीड़ित ने आरोपियों से वापस पैसे लौटाने की मांग की, तो उन्होंने दो महीने बाद लौटने का वादा किया, लेकिन उसे यह राशि नहीं लौटाई गई। इस दौरान जब वह उनसे वापस पैसों की मांग करने लगा, तो उल्टा उसे जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। इसे परेशान होकर आखिर पीड़ित विजेंद्र ने न्यायालय के इस्तगासा के जरिए लूणी पुलिस थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सभी आरोपी लूणी के रहने वाले हैं।