Rajasthan : स्कूल की यूनिफॉर्म बनी मासूम बच्चे की मौत का कारण! कारण जानकर हैरान हो जाएंगे आप
बीकानेर : क्या कभी बच्चों की स्कूल की यूनिफॉर्म उसकी मौत का कारण बन सकती है! यह सुनकर आप भी हैरान हो रहे होंगे, लेकिन यह सच है, राजस्थान के बीकानेर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इसमें एक 11 वर्षीय बच्चे की मौत का कारण उसकी स्कूल की टाई निकली। दरअसल, यह बच्चा स्कूल से लौट के बाद अपने भाइयों के साथ कमरे में खेल रहा था। इस बीच टाई खींचने से उसकी गला जकड़ने से दर्दनाक मौत हो गई।
खेल खेल में टाई बन गई बच्चे की मौत का फंदा
हैरान कर देने वाली यह घटना बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गुसाई सर गांव से सामने आई है, जहां मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11 वर्षीय बच्चा कानाराम स्कूल से लौटकर अपने भाइयों के साथ कमरे में खेल रहा था। इस बीच उसके टाई कमरे की दीवार में लगी एक खूंटी से अटक गई। इसके बाद बच्चे ने जब उसने टाई को निकालने का प्रयास किया, तो उल्टा टाई का फंदा उसके गले में जकड़ गया। इस फंदे ने उसकी गर्दन को इस तरह से जकड़ दिया कि उसके बाद वह बेहोश हो गया। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद गांव में मचा कोहरम
गांव में 11 साल के मासूम बच्चे के साथ हुए दर्दनाक हादसे के बाद लोग स्तब्ध है। गांव में हादसे को लेकर मातम का माहौल है। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने हादसा स्थल का निरीक्षण किया। इधर, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर बच्चों की मौत दुर्घटना से होना प्रतीत हो रहा है। वही, बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
For More Updates: Twitter | Facebook
सांवलिया सेठ जी के भंडार मेें फिर अकूत खजाना, नोट गिनते थक गए लोग
