जयपुर : क्या सांप की मौत के बाद उसके परिजन बदल लेते हैं? इसको लेकर कई फिल्मों और कहानियों में सुना होगा, लेकिन अगर ऐसा ही कुछ होने का दावा किया जाए, तो सुनकर हैरानी होगी। डीग जिले में कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दावा किया जा रहा है कि सांप की मौत के बाद उसका कोई परिजन बदला ले रहा है। अब इसे इत्तेफाक कहा जाए या कुछ और…? इसको लेकर जमकर चर्चा है। दरअसल, डीग जिले में एक युवक को अलग-अलग समय पर कुल सात बार एक ही सांप ने डस लिया, लेकिन किस्मत से वह बच गया। अब यह मामला सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। यूजर्स कह रहे हैं कि वह सांप अपने किसी परिजन की मौत का बदला ले रहा है।
युवक ने कुछ दिन पहले तीन सांपों का मारा था
हैरान कर देने वाला यह मामला डीग जिले का है, जहां सुंदरावली गांव के युवक दशरथ गुर्जर के साथ यह मामला सामने आया है। प्लास्टिक के दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में काम करने वाले युवक दशरथ गुर्जर को सात बार अलग-अलग समय पर सांप ने डस लिया। दरअसल, युवक ने एक सप्ताह पहले फैक्ट्री में दिखे तीन सांपों को मार दिया था। इसके अलावा एक छोटे सांप को पानी में फेंक दिया, लेकिन इसके कुछ दिन बाद 22 जुलाई को दशरथ को फैक्ट्री में एक सांप ने डस लिया। इससे उसकी तबीयत खराब हो गई।
क्या वाकई में सांप दशरथ से ले रहा है बदला?
इस दौरान सांप डसने के बाद दशरथ खुद गाड़ी चला कर अपने गांव लौट आया, लेकिन अगले दिन फिर भैंस का दूध निकालते समय एक सांप ने उसे डस लिया यही नहीं, उसे दिन सांप ने पांच बार अलग-अलग स्थानों पर और डस लिया। इसके कारण उसकी तबीयत खराब हो गई। बाद में उपचार के बाद उसकी तबीयत सही हुई। इधर, युवक को बार-बार सांप के डसने की घटना क्षेत्र में जमकर चर्चा का विषय बनी हुई है।
दशरथ कमरे के बाहर परिजन दे रहे हैं पहरा
इधर, बार-बार सांप के काटने से युवक दशरथ और उसके परिजन काफी भयभीत है। पीड़ित ने बताया कि सांप मेरा पीछा कर रहा है, मुझे बार-बार डस रहा है। इस वजह से डर के कारण मुझे नींद नहीं आती है। इधर, पीड़ित को एक कमरे में रखा गया है, जहां परिजन पहरा दे रहे हैं। इसको लेकर लोगों में चर्चा है कि दशरथ ने जिन सांपों को मारा था, उनका ही कोई परिजन दशरथ से यह बदला ले रहा है। इधर, चिकित्सकों का मानना है कि बार-बार सांप के डसने से दशरथ का बचना मुश्किल है, संभवतया या तो वह सांप विषहीन है।
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live