विस्फोट से सब उड़ा देंगे! जयपुर और कोटा में फिर RDX से उड़ाने की धमकी, जानिए अपडेट

विस्फोट से सब उड़ा देंगे! जयपुर और कोटा में फिर RDX से उड़ाने की धमकी, जानिए अपडेट
Spread the love

जयपुर/कोटा : राजस्थान में ईमेल से विस्फोट की धमकियां देने का सिलसिला नहीं थम रहा है। इस दौरान सोमवार को राजस्थान के दो बड़े शहर जयपुर और कोटा को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई। धमकी के मेल मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। जयपुर में यह धमकी राजस्थान हाई कोर्ट में दी गई है, जबकि कोटा में विस्फोट की धमकी कलेक्ट्रेट परिसर और एक कोचिंग संस्थान को दी गई। इसके बाद दोनों ही शहरों में आरडीएक्स ढूंढने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला हुआ है। बता दें कि इससे पहले अजमेर ख्वाजा दरगाह में भी आरडीएक्स से विस्फोट की धमकी दी गई थी।

यह भी पढ़ें : कुख्यात बदमाश ने राजस्थान और एमपी में किया नाक में दम, फिर लुक्का गैंग का बदमाश यूं हुआ गिरफ्तार

कोटा में कलेक्ट्रेट और कोचिंग संस्थान को विस्फोट की धमकी

कोचिंग कोटा में आरडीएक्स के जरिए विस्फोट किए जाने की धमकी के बाद हड़कंप मचा हुआ है। इसको लेकर सोमवार सुबह कोटा कलेक्टर की ईमेल आईडी पर 7:20 पर मेल किया गया। जिसमें कलेक्टर परिसर और एक कोचिंग संस्थान को आरडीएक्स से विस्फोट की धमकी देने का हवाला दिया गया। जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया के अनुसार मेल करने वाला व्यक्ति ने खुद के केरल से होने का दावा किया है। इधर, इस सूचना पर पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। तत्काल कलेक्ट्रेट को खाली करवा लिया गया। इसके अलावा पुलिस, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें : 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक हो गई ध्वस्त, हैरान कर देने वाला मामला, देखिए Video

जयपुर हाई कोर्ट में फिर से दूसरी बार मिली विस्फोट की धमकी

राजधानी जयपुर में सोमवार को फिर से बम विस्फोट की धमकी मिली है। यह धमकी फिर से राजस्थान हाई कोर्ट में मिली है। इससे पहले 5 दिसंबर को भी हाई कोर्ट को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई थी। तब रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इधर, सोमवार को धमकी के बाद फिर से हाई कोर्ट का परिसर खाली करवाया गया और ररेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खोजबीन की जा रही है। इधर, इस घटना को लेकर वकीलों का कहना है कि अगर यदि इसी तरह चलता रहा, तो कोर्ट में सुनवाई कैसे होगी? कई महत्वपूर्ण कैसे हैं, जिनकी सुनवाई होना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें : विधायक रविंद्र भाटी ने ट्रेफिक रूल्स तोड़कर दिखाया टशन, क्या अब होगी कार्रवाई, देखिए Video

बीते सप्ताह में चार बार मिल चुकी है, बम विस्फोट की धमकी

बता दें कि ईमेल के जरिए राजस्थान में बम विस्फोट की धमकियों के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं। जयपुर में निजी प्राइवेट स्कूल, एयरपोर्ट, हाई कोर्ट समेत विभिन्न उपक्रमों में इससे पहले भी बम विस्फोट की धमकियां मिल चुकी है। इस मामले में बीते दिनों एक महिला इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया था। जिसने अपने पूर्व प्रेमी को फंसाने के चक्कर में झूठ ईमेल के जरिए बम विस्फोट की धमकियां दी, लेकिन अब बीते एक सप्ताह में बम विस्फोट की धमकियां देने के चार मामले सामने आ चुके हैं। सबसे पहले 4 दिसंबर को अजमेर ख्वाजा साहब की दरगाह को आरडीएक्स से उड़ने की धमकी दी गई थी। इसके बाद 5 दिसंबर को अगले दिन हाई कोर्ट में इसी तरह की धमकी मिली।

जयपुर विस्फोट धमकी, कोटा आरडीएक्स धमकी, राजस्थान हाई कोर्ट धमकी, कोटा कलेक्ट्रेट धमकी, कोटा कोचिंग संस्थान धमकी, राजस्थान ईमेल विस्फोट धमकी, जयपुर हाई कोर्ट सुरक्षा, राजस्थान विस्फोट धमकी न्यूज

पैंथर ने किशोर पर किया हमला, फिर पैंथर के मुंह से निकले झाग, जानिए पैंथर की रहस्यमयी मौत!

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!