अजमेर : राजस्थान के अजमेर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया। इस दौरान चोरों ने दिनदहाड़े मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया। इसमें हैरान कर देने वाली बात यह रही कि चोरों ने चोरी करने के बाद स्कूल जा रहे बच्चों को 500-500 रुपए के नोट बांट दिए। इस पूरी घटना का हैरान कर देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर यूजर्स में जमकर चर्चा हो रही है।
वारदात के बाद चोरों ने बच्चों में बाटे ₹500 के नोट
नसीराबाद में हुई इस अनूठी चोरी के इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मामला 10 जुलाई 2025 का है। इस दौरान नसीराबाद के जटिया गांव की राधा कृष्ण कॉलोनी में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने अलमारी से नगदी ,जेवर आदि चुरा लिए। इसके बाद उन्होंने स्कूल जा रहे बच्चों को 500-500 के नोट बांट दिए। जिसको लेकर एक वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर वारदात करने के बाद बेख़ौफ होकर घूमते रहे और स्कूल के बच्चों को खुद बुलाकर उन्हें पैसे बांटते नजर आए।
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इधर, स्कूली बच्चों को नोट बांटने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है। इधर, वीडियो सामने आने के बाद पुलिस आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने का प्रयास कर रही है। इधर, सोशल मीडिया पर लोग इसे चोरी नहीं बल्कि डकैती कह रहे हैं। वही इस वारदात और सीसीटीवी फुटेज के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी कई बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live