Rajasthan : धौलपुर में कलेक्टर का दिखा ‘सिंघम एक्शन’, छापेमारी में खुद पहुंचे कलेक्टर तो मच गया हड़कंप, जानिए मामला

दीपू वर्मा
धौलपुर : राजस्थान के धौलपुर में कलेक्टर श्री निधि बीटी जबरदस्त एक्शन मूड में नजर आए। इस दौरान धौलपुर में खाद्य सामग्रियों में मिलावट की शिकायत पर खुद कलेक्टर ने मोर्चा संभाला। उन्होंने मंगलवार देर रात शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत छापेमारी कार्रवाई शुरू करवाई, जो बुधवार सुबह 11:00 बजे तक चली। इस दौरान बुधवार को खुद धौलपुर कलेक्टर भी इस कार्रवाई में मौजूद रहे, जहां कई प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके यहां से सैंपल लिए गए। इधर, जिला कलेक्टर की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया।
इस दौरान जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी की मौजूदगी में खाद्य सुरक्षा टीम और पुलिस ने संयुक्त करवाई करते हुए मनिया क्षेत्र के रांडोली श्री रामहरि डेयरी पर छापा मार कर चार नमूने मावा, इलायची दाना, स्कीम मिल्क पाउडर तथा घी के लिए गए। इस दौरान करीब 20 किलोग्राम घी एवं 10 किलोग्राम पाउडर को सीज किया गया। इस दौरान करीब 30 किलोग्राम मावा को नष्ट करवाया गया। दूसरी कार्रवाई राजाखेड़ा के श्यामू का घेर स्थित राजाखेड़ा नमन मिल्क फूड प्रोडक्ट्स एवं मां रहना वाली मिल्क फूड प्रोडक्ट्स पर की गई।
नमन मिल्क फूड प्रोडक्ट से 500 किलोग्राम दूषित बर्फी नष्ट करवाई। साथ ही रिफाइंड तेल एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर का नमूना लिया। रहना वाली मिल्क फूड प्रोडक्ट से वनस्पति एवं स्किम्ड मिल्क पाउडर का नमूना लेकर जांच के लिए भिजवाए गए हैं। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे कार्रवाई की जाएगी। साथ ही मिलावटखोरों के विरुद्ध खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के तहत कार्यवाही, निरीक्षण, नमूनीकरण, सर्विलेंस, जब्ती, नष्टीकरण का कार्य सतत रुप से किया जा रहा है।