Rajasthan : खतरे के निशान पर बह रही है चंबल, तो फिर कलेक्टर और SP ने लोगों को बचाने के लिए यूं संभाला मोर्चा

Rajasthan : खतरे के निशान पर बह रही है चंबल, तो फिर कलेक्टर और SP ने लोगों को बचाने के लिए यूं संभाला मोर्चा
Spread the love

दीपू वर्मा

धौलपुर- बीते दिनों चम्बल की सहायक नदियों के कैचमेंट क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण निरंतर बढ़ती जल आवक के चलते धौलपुर जिले में चंबल नदी रौद्र रूप धारण कर चुकी है। खतरे के निशान से कई मीटर ऊपर बह रही चंबल नदी के कारण जिले में निचले क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इस दौरान जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी और पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बुधवार को राजाखेड़ा उपखंड के अंधियारी, अण्डवा पुरैनी, बसईघीयाराम सहित अन्य संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया।

उन्होंने मौके पर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान प्रभावितों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। जिन गांवों में पानी का स्तर आबादी क्षेत्र के नजदीक पहुंच गया है, वहां ग्रामीणों को समझाइश कर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा सुरक्षित आश्रयों पर भोजन और रहने की पूरी व्यवस्था की गई है। एसडीएम से लेकर पटवारी तक को फील्ड में तैनात कर दिया गया ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया की जा सके।

जिला कलेक्टर ने की सावधानी बरतने की अपील

कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि निचले क्षेत्रों में बसे लोगों को आवश्यकता पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है और प्रशासन की ओर से उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने जनता से अपील की है कि वे चंबल नदी या अन्य जल स्रोतों के बहाव क्षेत्र में न जाएं और प्रशासन द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करें। प्रशासन द्वारा संभावित जलभराव वाले सभी क्षेत्रों की पहले से पहचान कर वहां पटवारियों एवं स्थानीय प्रशासन की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर नाव, राहत सामग्री एवं मेडिकल टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है। जिले की समस्त राजस्व, पुलिस एवं पंचायत स्तरीय टीमें आपसी समन्वय से कार्य कर रही हैं। बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैदी से निगरानी बनाए हुए है।

 

 

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!