जयपुर : राजस्थान के श्रीगंगानगर में कांग्रेस के विधायक के गनमैन की दबंगई देखने को मिली। इस दौरान कांग्रेस विधायक डूंगर राम गेदर के गनमैन से एक युवक उलझ गया। बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं मान रहा था। इसके चलते गनमैन ने उसे थप्पड़ जड़कर नीचे गिरा दिया। इस घटना को लेकर काफी विवाद हुआ, लेकिन बाद में समझाइश कर मामला शांत किया गया। गनमैन के थप्पड़ मारने का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर, विवाद के बाद कांग्रेस विधायक डूंगर राम गेदर गनमैन के बचाव में उतारते हुए नजर आए।
गनमैन से युवक उलझा, तो गनमैन ने थप्पड़ मारकर नीचे गिराया
दरअसल, श्रीगंगानगर में कांग्रेस विधायक डूंगर राम गेदर शुक्रवार शाम शहर के वार्ड नंबर 42 में जल भराव की समस्या की शिकायत पर पहुंचे, जहां उन्होंने जल भराव की स्थितियों का जायजा लिया। इस बीच वहां के लोग विधायक को जल भराव की शिकायत कर रहे थे, तभी एक युवक अजय विधायक के गनमैन से किसी बात को लेकर उलझ गया। वीडियो में देख सकते हैं कि युवक बार-बार गनमैन से झगड़ने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद भी युवक नहीं माना, तो गनमैन ने युवक को थप्पड़ मार कर नीचे गिरा दिया। इसको लेकर वहां विवाद हो गया। बाद में कांग्रेस के नेताओं ने समझा बुझाकर मामला शांत किया।
गनमैन की पिस्टल छूने का प्रयास कर रहा था युवक: विधायक
इस दौरान युवक और गनमैन की तनातनी के बाद वहां माहौल गर्मा गया। कांग्रेस के नेताओं ने मामला समझा बुझाकर शांत किया। इधर, विवाद के बाद कांग्रेस के विधायक डूंगर राम गेदर अपने गनमैन के बचाव में उतरते हुए नजर आए। उन्होंने कहा कि युवक बार-बार गनमैन की पिस्टल को टच करने की कोशिश कर रहा था। गनमैन ने उसे दो बार टोका, लेकिन वह नहीं माना और उल्टा युवक बार-बार गनमैन से उलझ रहा रहा था। इससे गुस्से में आकर गनमैन ने युवक के थप्पड़ मार दी।
— Journalist Manish Bagdi (@Bagdi_manish67) August 2, 2025
मनीष बागड़ी, Chief Editor
पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है।
Follow us -
www.thepoliticaltimes.live