डिप्टी सीएम को नहीं पहचाना कर्मचारी ने, तो प्रेमचंद बैरवा भी रह गए दंग

डिप्टी सीएम को नहीं पहचाना कर्मचारी ने, तो प्रेमचंद बैरवा भी रह गए दंग
Spread the love

टोंक (रवि सैनी): प्रदेश के परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा उस समय हैरान रह गए। जब उनके विभाग का एक कर्मचारी उन्हें ही नहीं पहचान पाया। दरअसल, यह वाकया उस समय घटित हुआ, जब डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा टोंक बस स्टेण्ड पर एक रोडवेज बस में निरीक्षण करने के लिए चढ़े। इस दौरान बस में सवार परिचालक डिप्टी सीएम को नहीं पहचान पाया। बाद में जब मंत्री के स्टाफ के लोगों ने परिचालक को बताया कि यह डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा है, तब परिचालक ने पैर छू कर उनका अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें : टोंक में अब यह क्या? भाई के खून का बना प्यासा, हथियार से कान काटा

इनको नहीं जानते यह डिप्टी सीएम साहब है

दरअसल, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा शुक्रवार को टोंक बस स्टैंड पर निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने बस स्टैंड की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस बीच डिप्टी सीएम अचानक एक रोडवेज बस में चढ़ गए, जहां वे परिचालक से सवाल जवाब करने लगे, लेकिन परिचालक उन्हें नहीं पहचान पाया। बाद में जब डिप्टी सीएम के स्टाफ ने परिचालक को बताया कि यह परिवहन मंत्री और डिप्टी सीएम पे्रमचंद बैरवा हैं, तब जाकर परिचालक ने उनके पैर छू कर अभिवादन किया। इस दौरान डिप्टी सीएम ने परिचालक से सवाल जवाब कर जानकारी ली।

यह भी पढ़ें : ग्रामीणों का फूटा आक्रोश, फूंक दी बाइक और जमकर तोड़फोड़, क्यों लोगों ने मचाया तांडव

गंदगी देखकर उखड़ गए डिप्टी सीएम

इस दौरान डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने रोडवेज बस स्टैंड पर घूम घूम कर जायजा लिया। बस स्टैंड पर फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को लेकर बैरवा उखड़ गए। उन्होंने मौके पर रोडवेज प्रबंधन के अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी। अधिकारियों को लताड़ते हुए लगाते हुए जल्द व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिए। साथ में चेतावनी दी कि यदि व्यवस्था नहीं सुधरी, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने पीएम मोदी के कार्यकाल की जमकर तारीफें की।

यह भी पढ़ें : पुलिस के बाल नोंचे और जड़ी थप्पड़े, महिलाओं ने क्यों कर दिया बुरा हाल

मनीष बागड़ी, Chief Editor

पॉलिटिकल आर्टिकल्स लिखना पसंद है, पत्रकारिता में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। वर्तमान में नवभारत टाइम्स (NBT) में 'स्टेट पॉलिटिकल आर्टिकल्स' लिखता हूं, पत्रकारिता के इस सफर में राजस्थान पत्रिका, A1टीवी, न्यूज़ इंडिया, Network 10, हर खबर न्यूज़ चैनल, दैनिक रिपोर्टर्स.com जैसे न्यूज़ प्लेटफार्म पर भी कार्य किया है। Follow us - www.thepoliticaltimes.live
error: Content is protected !!