प्रतापगढ़ में लेडी गैंग का अनूठा कारनामा, रात को चुराती हैं जूते चप्पल, देखिए Video
प्रतापगढ़ (दिलीप सेन) : राजस्थान के प्रतापगढ़ में चोरी करने वाली लेडी गैंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। इसको सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, यह लेडी गैंग कीमती सामान नहीं चुराती है, बल्कि घरों में रात के समय घुसकर वहां से जूते चप्पल साफ कर देती है। यह सुनकर आप भी हैरान हो गए होंगे, लेकिन यह सही है। हैरान कर देने वाला यह मामला अब सोशल मीडिया के सुर्खियों में है। इसका एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस वारदात को लेकर हैरान है।
यह भी पढ़ें : पैंथर ने किशोर पर किया हमला, फिर पैंथर के मुंह से निकले झाग, जानिए पैंथर की रहस्यमयी मौत!
जूते चप्पल चुराने वाली लेडी गैंग
हैरान कर देने वाली यह वारदात प्रतापगढ़ शहर से सामने आई है, जहां गत 7 दिसंबर को लेकर जूते चप्पल चोरी की यह अनूठी वारदात सामने आई। यह वारदात शहर के राजेंद्र नगर में एडवोकेट प्रवीण जैन के घर पर हुई। सुबह जब परिजनों ने बरामदे में देखा, तो वहां घर के सभी जूते चप्पल गायब थे। यह नजारा देखकर परिवार के लोग हैरान हो गए। फिर जब घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाले, तो लोगों के होश उड़ गए। इस दौरान रात को लेडी गैंग की महिलाओं ने इस हैरान कर देने वाली वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें : 5 मंजिला बिल्डिंग अचानक हो गई ध्वस्त, हैरान कर देने वाला मामला, देखिए Video
सुनियोजित योजना के तहत लेडी गैंग ने घर से चुराई जूते चप्पल
लेडी गैंग की यह अनोखी चोरी की वारदात प्रतापगढ़ और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। इस दौरान घटना का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया। इसके अनुसार लेडी गैंग, जिसमें 5 महिलाएं फुटेज में दिखाई दी। इनमें कुछ महिलाएं घर के बाहर खड़ी हो गई, जो आसपास में नजर रख रही थी। इस बीच एक महिला घर के बरामदे में दाखिल हुई और वहां से जूते चप्पल उठाकर अपनी साथी महिला को देती हुई नजर आई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद लेडी गैंग मौके से फरार हो गई।
यह भी पढ़ें : कुख्यात बदमाश ने राजस्थान और एमपी में किया नाक में दम, फिर लुक्का गैंग का बदमाश यूं हुआ गिरफ्तार
पुलिस भी हैरान है, लेडी गैंग की वारदात को लेकर
इस मामले को लेकर एडवोकेट प्रवीण जैन ने पुलिस को शिकायत दी। साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराया, इसे देखकर पुलिस भी हैरान है कि क्षेत्र में जूते चप्पल चोरी का यह अनूठा मामला है। इधर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग चटकारे लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिलाओं की पहचान कर रही है। इसको लेकर पुलिस ने टीमों का गठन कर दिया है, जो लेडी गैंग की सदस्यों की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : समुदाय विशेष ने किया बवाल, मारने के लिए दौड़े, जानिए टोंक में क्यों हुआ बवाल
राज्य में पहले भी हो चुकी है इस तरह की वारदातें
बता दें कि पहले भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिलाओं के गिरोह की चोरी की वारदातों के हैरान कर देने वाले किस्से सामने आए हैं। इस दौरान कुछ महिलाओं का गिरोह, जो कपड़ों की दुकानों में घुस जाती है और वहां मौका देखकर कीमती कपड़े अपने पहने हुए कपड़ों में छुपा लेती है। इसी तरह कई महिलाओं का ग्रुप सोने चांदी के ज्वेलर्स की दुकानों में वहां से आभूषण चुराने की वारदातें कर चुके हैं। यह सब घटनाएं सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है, जो काफी चर्चित भी रही।
प्रतापगढ़ लेडी गैंग, जूते चप्पल चोरी प्रतापगढ़, प्रतापगढ़ चोरी मामला, लेडी गैंग जूते चप्पल,प्रतापगढ़ सीसीटीवी चोरी, जूते चप्पल चोरी राजस्थान
विस्फोट से सब उड़ा देंगे! जयपुर और कोटा में फिर RDX से उड़ाने की धमकी, जानिए अपडेट
